डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब, मरीज परेशान

डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब, मरीज परेशान

पीलीभीत मेडिकल कॉलेज में 20 दिनों से डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब पड़ी है, ऐसे में यहां पहुंचने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य व सीएमएस को भी जानकारी दी जा चुकी है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
 
 मेडिकल कॉलेज के पुरुष विंग में बने डिजिटल एक्स-रे कक्ष की मशीन बीते 20 दिनों से खराब होने के करण आने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कर्मचारियों को व्यवस्था बनाए रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। दूरदराज क्षेत्रों से डिजिटल एक्स-रे कराने आए मरीज मशीन खराब होने की वजह से बिना एक्स-रे कराए ही लौटने को मजबूर हैं।
 
भीषण गर्मी के चलते मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में भी मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। पर्चा बनवाने से लेकर दवा लेने तक के लिए मरीजों व तीमारदारों को लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है। सोमवार को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में 1200 लोग पहुंचे। इसमें सबसे ज्यादा मरीज त्वचा, डायरिया, उल्टी व दस्त, टाइफाइड आदि बीमारियों के थे। कई लोगों को चिकित्सक ने एक्स-के लिए लिखा लेकिन मशीन खराब होने के कारण इन लोगों को लौटना पड़ा।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।