कुशीनगर: फेसबुक पर लिखा जातिसूचक शब्द, अज्ञात पर केस दर्ज

कुशवाहा समाज के लोगो ने फेसबुक पर भाजपा आईटी सेल के तरफ से किए गए टिप्पणी के मामले में जताया है आक्रोश

कुशीनगर: फेसबुक पर लिखा जातिसूचक शब्द, अज्ञात पर केस दर्ज

पडरौना कुशीनगर।  फेसबुक पर जातिसूचक शब्द लिखते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मामला सामने आया है। कोतवाली पडरौना की पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में भाजपा पडरौना देहात मंडल के पूर्व  अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने बताया कि गत दिनो उनको पता चला है कि किसी बीजेपी कुशीनगर आईटी सेल के नाम से फेसबुक आई.डी. बनाकर उनकी जाति पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पोस्ट से उनकी जाति का अपमान है, जिससे कुशवाहा समाज के अंदर रोष व्याप्त है। कुशवाहा ने कोतवाली पुलिस पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए। इस मामले में पुलिस ने साइबर सैल को माध्यम से कार्रवाई में जुटी हुई है। थाना कोतवाली पडरौना सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच कुशीनगर साइबर सेल को सौंपी गई है।
 
इस सिलसिले में आज बुधवार को पूर्व भाजपा देहात मंडल के अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा की अगुवाई में पहुंचे सभासद अरुण चंद्रभान कुशवाहा,रमेश कुशवाहा,छोटेलाल कुशवाहा,राहुल कुशवाहा,राजन कुशवाहा,सुनील कुशवाहा,पिंटू कुशवाहा,सभासद प्रतिनिधि सोनू राज कुशवाहा,धनंजय कुशवाहा,रामप्रताप कुशवाहा,प्रधान प्रतिनिधि अभयानंद कुशवाहा,अरविंद कुशवाहा,वीरेंद्र कुशवाहा, अध्यानंद कुशवाहा,नरसिंह  राहुल कुशवाहा ने पुलिस से शिकायत करने के साथ चेताया है कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।