आबाडी (मिनी गोवा) सहित सभी पर्यटन स्थलों को किया जाएगा प्लास्टिक मुक्त– जागृति अवस्थी, सीडीओ

आबाडी में चलाए गए अभियान में 200 किलो प्लास्टिक कचरा किया गया एकत्रित

आबाडी (मिनी गोवा) सहित  सभी पर्यटन स्थलों को किया जाएगा प्लास्टिक मुक्त– जागृति अवस्थी, सीडीओ

सीडीओ ने ग्राम प्रधान, सचिव सहित सफाईकर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

जनपद में चल रहे प्लास्टिक मुक्त सोनभद्र अभियान के तहत भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाने वाले जनपद सोनभद्र के प्राकृतिक एवं पर्यटन स्थलों को प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा। जिससे सोनभद्र में पर्यटकों का साफ और स्वच्छ स्थल उपलब्ध कराया जा सके। जिसके तहत आज जागृति अवस्थी, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र ने अपने टीम के साथ इसकी शुरुआत पहाड़ों के बीच पर्यटन स्थल आबाडी जिसको मिनी गोवा भी कहा जाता है से प्लास्टिक मुक्त कर इसकी शुरुआत किया गया।

जागृति अवस्थी के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र को प्लास्टिक और कचरा मुक्त करने के लिए चार भागों में बांटा गया। एक भाग की जिम्मेदारी इन्होंने स्वयं पकड़ी तथा दूसरे भाग में जिला विकास अधिकारी हेमंत सिंह, तीसरे भाग में डीसी मनरेगा रविंद्र वीर एवं चौथा भाग में जिला पंचायत अधिकारी नमिता शरण को दिया।चारों टीमों में गांव के सभी लोग, कर्मचारी तथा स्कूल के बच्चों को भी बाटा गया। टीम ने पूरे पिकनिक स्पॉट में फैले हुए प्लास्टिक एवं कूड़े को बिन कर इकट्ठा किया। आज लगभग 200 किलो प्लास्टिक इकट्ठा किया गया।

युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा  Read More युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा 

 मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों एवं ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पर्यटन स्थल प्रकृति के द्वारा दिया एक सुंदर तोहफा है पर्यटकों को साफ और सुन्दर स्थल उपलब्ध रहना चाहिए लेकिन यहां पर लोग घूमने के लिए आते हैं एवं लोक प्लास्टिक एवं छोड़कर स्थल को गंदा कर देते हैं। सभी सार्वजनिक जगह और पर्यटन स्थलों को साफ रखना सभी की जिम्मेदारी है। जो भी पर्यटक यहां आए उनकी भी जिम्मेदारी है कि वह अपने प्लास्टिक और कूड़े को उचित स्थान कूड़ेदान में रखें।

कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका  Read More कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका 

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों का भी आह्वान किया कि अपने कार्यस्थल के जनपद को साफ रखे और लोगों को जागरूक करें जिससे कि हमारा जनपद सफाई के साथ ही प्लास्टिक मुक्त हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद के जो भी सार्वजनिक एवं पर्यटन स्थल हैं उन सबों को चरणबद्ध तरीके से साफ कर प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा तथा ग्राम पंचायत में निर्मित आरआरसी से उनके कूड़े एवं प्लास्टिक को जोड़ा जाएगा जिससे कि वहां का कूड़ा एवं प्लास्टिक आरआरसी के माध्यम से उसका निस्तारण किया जा सके।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने कहा कि अभी शुरुआत है बहुत से ग्राम पंचायतें भी अपने ग्राम पंचायत को साफ कर रही हैं तथा लोगों को जागरुक भी कर रही है कि लोग कूड़ा एवं प्लास्टिक यहां वहां ना फेंके। जनपद में चल रहा प्लास्टिक मुक्त अभियान अभियान एक अनूठा अभियान है। आज सोशल मीडिया भी लोगों को जागरूक करने एवं हमारे किए गए कार्य और संदेश को लोगों तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बन गया है।

जनपद में चल रहे प्लास्टिक मुक्त अभियान को सोशल मीडिया के द्वारा लोगों तक जन तक पहुंचाने एवं प्लास्टिक इकट्ठा करने के लिए बोरी को प्रमोट किए जाने पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर प्रतीक्षा जायसवाल एवं विजय कुमार को उनके सराहनीय योगदान के लिए प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। जनपद के सभी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का आह्वान किया गया कि जनपद में जो प्लास्टिक के विरुद्ध चल रहा है और अपने पर्यटन स्थलों को साफ रखने के इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं। जिससे कि लोग जागरुक हो सके इस अभियान के तहत लोग अपने घर पर एक बोरी लगाए और प्रयोग किया हुआ प्लास्टिक बाहर फेंकने के बजाय उसे बोरी में रखें। 

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पर्यटन स्थल आबाडी के इस सफाई अभियान के लिए वहां के ग्राम प्रधान प्रहलाद चेरो, दो सफाई कर्मी एवं सचिव को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा सभी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान एवं ग्राम प्रधान का भी आह्वान किया कि अपने ग्राम पंचायत में इस तरह का अभियान शुरू करें।

कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी हेमंत सिंह, डीसी मनरेगा रविंद्र वीर, डीपीआरओ नमिता शरण, खंड विकास अधिकारी शुभम बरनवाल, डीसी स्वच्छ भारत मिशन अनिल केशरी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत काशी राम ठाकुर, चोपन के पंचायत सचिव दीपक पांडे, शिवकुमार कुशवाहा, अभिषेक सिंह, अरुण सिंह, एडीओ दुद्धी आशुतोष श्रीवास्तव, एडीओ घोरावल रामचरण प्रसाद, सहित समस्त कर्मचारी एवं ग्रामीण जन और प्राथमिक स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel