मनरेगा में धांधली के आरोप में पुलिस ने प्रधान को भेजा जेल

वित्तीय अनियमितता की  धारा में एफआईआर दर्ज कराई

मनरेगा में धांधली के आरोप में पुलिस ने प्रधान को भेजा जेल

धांधली के आरोप में पुलिस ने वर्तमान प्रधान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। वहीं तीन सचिवों व तकनीकी सहायक की जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज हो गई है।

स्वतंत्र प्रभात-सण्डीला/ हरदोई। सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के लोहराई में मनरेगा योजना के नाम पर चकरोड निर्माण में की गई धांधली के आरोप में पुलिस ने वर्तमान प्रधान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। वहीं तीन सचिवों व तकनीकी सहायक की जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज हो गई है।

बता दें, सण्डीला कोतवाली में 14 जुलाई को सण्डीला बीडीओ प्रतिमा शर्मा ने तहरीर देकर वर्तमान प्रधान रामकुमार व तकनीकी सहायक फिरोज समी और सचिव, सुशील पाल, अंकिता दीक्षित, सत्येन्द्र वीर सिंह पर लोहराई ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना से चकरोड निर्माण में की गई

वित्तीय अनियमितता की  धारा में एफआईआर दर्ज कराई थी।जांच अधिकारी सण्डीला कोतवाल राकेश कुमार ने दर्ज एफआईआर में नामजद आरोपित रामकुमार पुत्र स्व० बुद्धा (वर्तमान प्रधान) निवासी लोहराई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इस संबंध में सण्डीला कोतवाल राकेश कुमार ने बताया वित्तीय अनियमितता के मामले में प्रधान को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं मुकदमे में अन्य आरोपितों को जल्द दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। पुलिस की गिरफ्त में आरोपी प्रधान

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

राज्य

महात्मा गांधी की जयंती को गरिमापूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक
सिर्फ कागजो में संचालित होती है सरकार की तमाम योजनाएं धरातल पर सबकुछ दिखता शून्य
सी0एम0 पोर्टल पर प्राप्त भूमि विवाद का जिलाधिकारी ने स्ंवय मौके पर पहुंचकर कराई पैमाइश 
14 करोड़ 32 लाख 56 हजार 3 सौ 42 की लागत से 3 वर्ष पूर्व बना अनुमंडलीय अस्पताल के ओटी-एक्सरे रूम में टपकने लगा बारिश का पानी,कार्य बाधित।
बरही विधानसभा के ग्रामीणों का 27 सितंबर को हज़ारीबाग बिजली विभाग जीएम कार्यालय घेराव, पूर्व विधायक मनोज यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लिया निर्णय

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।। 
संजीव-नी।
संजीवनी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।