खजनी पीएचसी में आयुष्मान भारत योजना का मेला आयोजित

स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग सहित आईसीडीएस का स्टॉप रहा मौजूद 

खजनी पीएचसी में आयुष्मान भारत योजना का मेला आयोजित

जिला ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

 गोरखपुर/खजनी ।  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) खजनी में  भारत सरकार योजना के तहत आयुष्मान भारत मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य  6 वर्ष  पूरे होने के अवसर पर आयुष्मान कार्ड मेले का  आयोजन हुआ है  ,इसमे ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब,  असहाय और दिव्यांग लोगों को सरल, सुलभ और निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजापा के जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया द्वारा फीता काटकर किया गया।

IMG-20240923-WA0084

श्री चौरसिया ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के प्रति जो समर्पण और सेवा का संकल्प है, वह आज हर क्षेत्र में प्रगति के रूप में दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।
उसी क्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष खजनी धरनी धर राम त्रिपाठी के द्वारा आयुष्मान कार्ड के लाभ में बताया गया मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए थे।
  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजनी के  प्रभारी चिकित्साधिकारी  प्रदीप त्रिपाठी ने बताया  मेंले में कुल ओपीडी में 55 मरीजो को  उपचारित कर दवाये दी गई , 
आयुष्मान भारत योजना में विकास खण्ड खजनी में कुल 16141 परिवारों में  कुल 37964 लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है ।
आयुष्मान मेले में 37 लाभार्थियो को आयुष्मान कार्ड भी बितरण किया गया
आयुष्मान योजना में अच्छा कार्य करने वाले तीन आशा बहु और तीन पंचायत मित्रो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 आयुष्मान मेले  में  अपस्थित भाजपा के जिला महामंत्री राजाराम कनौजिया , मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह डॉ आखलाक अहमद, जमुरारती अहमद, अशोक सिंह, के  ,एम सिंह, सीपी राय, प्रशान्त सिंह, आशीष श्रीवास्तव ,अवधेश बर्मा, चन्दन कुमार ,सविता , चन्दा यादब ,आई सी डी एस एवम
शिक्षा विभाग से  सुषमा त्रिपाठी , राजेश पांडेय , सहित अधिकारी गढ़ मौजूद रहे ।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

राज्य

महात्मा गांधी की जयंती को गरिमापूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक
सिर्फ कागजो में संचालित होती है सरकार की तमाम योजनाएं धरातल पर सबकुछ दिखता शून्य
सी0एम0 पोर्टल पर प्राप्त भूमि विवाद का जिलाधिकारी ने स्ंवय मौके पर पहुंचकर कराई पैमाइश 
14 करोड़ 32 लाख 56 हजार 3 सौ 42 की लागत से 3 वर्ष पूर्व बना अनुमंडलीय अस्पताल के ओटी-एक्सरे रूम में टपकने लगा बारिश का पानी,कार्य बाधित।
बरही विधानसभा के ग्रामीणों का 27 सितंबर को हज़ारीबाग बिजली विभाग जीएम कार्यालय घेराव, पूर्व विधायक मनोज यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लिया निर्णय

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।। 
संजीव-नी।
संजीवनी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।