पानी के मोटर के करंट से युवक की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

 पानी के मोटर के करंट से युवक की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

 गोरखपुर- जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के पिपरां बनवारी गांव में युवक की पानी के मोटर में करंट से झुलस गया ,परिजन आनन फानन में जिलाअस्पताल ले गए ,जहां इलाज के दौरान मौत हो गई ।  मिली जानकारी के मुताबित खजनी क्षेत्र पिपरा बनवारी निवासी  कुलदीप तिवारी पुत्र अमवध तिवारी  उर्फ (मालिक) की 25 सिंतम्बर दिन  बुधवार को देर शाम लगभग 6 बजे पानी के मोटर में उतरे करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद परिवार जन आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने  देर रात मृत घोषित कर दिया।
 
 रामअवध तिवारी के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। तीनों बेटियों का विवाह हो चुका है और वे अपनी ससुराल में है।छोटा बेटा अमित तिवारी उर्फ हनुमान 30 वर्ष के हैं। मृतक कुलदीप तिवारी का विवाह लगभग 4 वर्ष पहले गोला थाना क्षेत्र के रजहटा गांव की रियंका के साथ हुआ था उनकी एक लगभग तीन वर्ष की बेटी है।
बुधवार को शाम लगभग 5 बजे खेत से पशुओं का चारा काट कर लौटने के बाद कुलदीप तिवारी ने हांथ पांव धोने के लिए पानी का मोटर चलाया था, अचानक मोटर में बिजली का करंट उतरने से उसकी चपेट में आकर बिजली के झटके से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि बुधवार को तेज चक्रवाती हवाओं के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई थी। ठीक होने के बाद आपूर्ति बहाल हुई किन्तु संभवत: पानी का मोटर खराब हो गया था और उसमें करंट उतर आया था। मौत के बाद शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में संरक्षित कर लिया गया ,आज पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

राज्य

महात्मा गांधी की जयंती को गरिमापूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक
सिर्फ कागजो में संचालित होती है सरकार की तमाम योजनाएं धरातल पर सबकुछ दिखता शून्य
सी0एम0 पोर्टल पर प्राप्त भूमि विवाद का जिलाधिकारी ने स्ंवय मौके पर पहुंचकर कराई पैमाइश 
14 करोड़ 32 लाख 56 हजार 3 सौ 42 की लागत से 3 वर्ष पूर्व बना अनुमंडलीय अस्पताल के ओटी-एक्सरे रूम में टपकने लगा बारिश का पानी,कार्य बाधित।
बरही विधानसभा के ग्रामीणों का 27 सितंबर को हज़ारीबाग बिजली विभाग जीएम कार्यालय घेराव, पूर्व विधायक मनोज यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लिया निर्णय

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।। 
संजीव-नी।
संजीवनी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।