ख़जनी :अनियंत्रित ट्रेक्टर ट्राली ने बाइक सवार इंजीनियर को रौंदा, चालक फरार।
ख़जनी पुलिस ले गई लोडेड ट्रेक्टर ट्राली तो थाने क्यो नही पहुंची सवाल !!
ब्युरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
ख़जनी/गोरखपुर। बुधवार को खजनी थाना क्षेत्र के सतुआभार के आगे डोडो के मध्य एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक अनियंत्रित लोडेड ट्रेक्टर ट्राली ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बाइक सवार की पहचान शशिकांत प्रभा मौर्य ग्राम माहोपार चौकी गजपुर थाना गगहा के रूप में हुई है। वह खजनी क्षेत्र के उसवा बाबू में बन रहे कस्तूरबा गांधी भवन के इंजीनियर हैं। घटना के समय वह अपने घर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने बाइक को टक्कर मारने के बाद मौके चालक फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेक्टर को जब्त कर लिया है, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने केवल ट्रेक्टर को जब्त किया है, लोडेड ट्राली को छोड़ दिया गया है। लेकिन मीडिया से बर्तमान थाना प्रभारी बलराम पांडेय ने गाड़ी बरामद होने से इंकार किया है ,वहीं स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि पुलिस ट्रेक्टर ले गई है बरामद गाड़ी थाना खजनी पर नहीं पहुंची है ट्रैक्टर कहाँ है एक सवाल बन गया है । फिरहाल घायल शशिकांत को खजनी मे प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखकर इलाज के लिए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायल की पत्नी, बांसगांव में एक अधिवक्ता हैं,।
Comment List