कुशीनगर : प्रभारी मंत्री ने किया बुद्धा पार्क एवं जिला कारागार के निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण
कुशीनगर। जनपद के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात उ0प्र0 दिनेश प्रताप सिंह जी द्वारा लगभग 5 करोड़ की लगत से हो रहे बुद्धा पार्क रविंद्रनगर में सुदृढ़ीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया । वहां उन्होंने कार्यदाई संस्था यूपी आर एन एस एस निर्माण खंड गोरखपुर द्वितीय के संबंधित अधिकारी/कॉन्ट्रैक्टर/सुपरवाइजर तथा जिला उद्यान अधिकारी से पूरे प्रोजेक्ट के निर्माण आरम्भ तथा पूर्ण होने की तिथि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने डीपीआर के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों के बारे में जानकारी ली। जिसपर कार्यदाई संस्था एवं जिला उद्यान अधिकारी द्वार बताया गया कि कार्य आरम्भ की तिथि 16 मार्च 2024 तथा पूर्ण होने तिथि 15 सितंबर 2025 है। डीपीआर के अंतर्गत जिम हाल, टॉयलेट ब्लॉक, पंप हाउस, गोडाउन कम ऑफिस, पाथवे, मिट्टी भराई कार्य, बाउंड्री वाल का जीर्णोद्धार, सोलर स्ट्रीट लाइट प्रस्तावित है। जिम हाल का छत का कार्य पूर्ण ही शेष कार्य प्रगति पर है। जिस पर मंत्री जी ने निर्देशित किया कि पर्याप्त मात्रा में मिट्टी भराई का कार्य कराया जाये, जिससे जल प्लावन जैसी स्थिति उत्पन्न न हो ।बेहतरीन तरीक़े से लैंडस्केपिंग का कार्य कराया जाये । बिल्डिंग निर्माण का कार्य कम से कम जगह में कराया जाये, जिससे कि अन्य कार्य भी इसमें कराया जा सकें तथा निर्माण कार्य समय से पूर्ण करें। तत्पश्चात मंत्री जी द्वारा लोक निर्माण विभाग के तत्वावधान में निर्मित जिला कारागार कुशीनगर के बैरक निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। संबंधित अधिकारी द्वारा बताया परियोजना के लगत के सापेक्ष अवमुक्त धनराशि के बारे में बताया गया। डीपीआर में प्रस्तावित कार्यों के पृच्छा के क्रम में बताया गया कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कम्युनिटी सेंटर, गेस्ट हाउस, बैरक, प्रोविजिनल स्टोर, मुलाकात घर, प्रशासनिक भवन आदि का निर्माण किया जाएगा। बैरक के क्षमता के संबंध में माननीय मंत्री जी निर्देशित किया कि बैरक की क्षमता बढ़ाने की कोशिश करें। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा कैदियों को यहां रखा जा सकें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार, सहायक उद्यान निरीक्षक,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, कार्यदाई संस्था के अभियंता तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comment List