बलरामपुर में 50 लाख से अधिक लागत की 69 निर्माणधीन परियोजनाओं की समीक्षा
डीएम ने कार्य में तेजी के दिए सख्त निर्देश
समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण निर्माण के निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर
बलरामपुर में बुधवार को जनपद में संचालित 50 लाख से अधिक लागत की 69 निर्माणधीन परियोजनाओं की प्रगति को लेकर डीएम बलरामपुर ने समीक्षा बैठक की है।आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों की मौजूदगी रही है। डीएम ने कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए है।
बुधवार को आयोजित बैठक में डीएम बलरामपुर पवन अग्रवाल ने जनपद में संचालित सभी निर्माणधीन परियोजनाओं की बिंदुवार प्रगति पर समीक्षा की है। निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए माह से सापेक्ष भौतिक एवं वित्तीय प्रगति लाए जाने का कार्यदाई संस्थाओं को सख्त निर्देश दिए है।डीएम ने बैठक में कहा कि प्राप्त धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र शासन में समय से भेज दिया जाए जिससे कि शेष किश्त समय से प्राप्त हो सके।डीएम ने निर्माणधीन परियोजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाने के सख्त निर्देश दिए है। समीक्षा में नई सड़कों का निर्माण , अनुरक्षण , गड्ढामुक्ति आदि की समीक्षा की गई है।आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी , अधिशाषी अधिकारी पीडब्ल्यूडी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Comment List