नाबार्ड द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर शिक्षक शिवेंद्र को किया सम्मानित

नाबार्ड द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर शिक्षक शिवेंद्र को किया सम्मानित

कार्यक्रम का परिचालन पंकज कुमार त्रिपाठी, संकाय सदस्य , राष्ट्रीय बैंक स्टाफ महाविद्यालय द्वारा किया गया 


स्वतंत्र प्रभात

उन्नाव ग्रामीण विकास में शिक्षा के योगदान पर कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण विकास में शिक्षा की भूमिका पर नाबार्ड के प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थान राष्ट्रीय बैंक स्टाफ महाविद्यालय  के प्रांगण में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय बैंक स्टाफ महाविद्यालय, लखनऊ एकमात्र प्रशिक्षण संस्थान है जो की नाबार्ड के अधिकरियों के लिए बदलते परिदृशय के अनुसार विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान करता है। कार्यक्रम के दौरान एक विशेष सत्र में शिवेंद्र सिंह बघेल को अपना अनुभव साझा करने हेतु आमंत्रित किया गया। सिंह ने प्राथमिक विद्यालय, चंदौली में शिक्षक के पद पर नियुक्ति के दौरान अपनी अनोखी शिक्षण पद्धति

से छात्रों का दिल जीत लिया और देखते ही देखते विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति में आश्चर्यजनक वृद्धि हुई। उनके चंदौली से स्थानांतरण पर छात्रों का भाव विभोर वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस दौरान शिवेंद्र ने वहां पर मौजूद सभी लोगों का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय बैंक स्टाफ महाविद्यालय  के प्रधानाचार्य एस एन मल्लिक द्वारा शिक्षा और ग्रामीण विकास को एक दूसरे का पूरक बताते हुए शिक्षा के महत्व पर बल दिया और सिंह के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम का परिचालन पंकज कुमार त्रिपाठी, संकाय सदस्य , राष्ट्रीय बैंक स्टाफ महाविद्यालय द्वारा किया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel