मऊ गांव में संस्था द्वारा शिक्षकों को किया गया सम्मानित

मऊ गांव में संस्था द्वारा शिक्षकों को किया गया सम्मानित

पूर्व उपाध्यक्ष शिव अटल सिंह इंद्र बहादुर सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन यादव सुनील जायसवाल पत्रकार राजेश सिंह भंडारी केजी मिश्रा धीरेंद्र सिंह राजेश मिश्रा अजय अवस्थी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे 


स्वतंत्र प्रभात 

लखनऊ मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को संस्था द्वारा किया गया सम्मानित एवं सरकारी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को निशुल्क कोचिंग देने वाले शिक्षकों का उत्साह वर्धन भी किया गया रविवार को मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव में नागेश प्रताप सिंह एवं गौरव जयसवाल द्वारा आयोजित आईएसडीसी संस्था द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे  शांतनु प्रताप सिंह एवं  विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे मोहनलालगंज प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे को संस्था द्वारा अंग वस्त्र एवं पुष्प भेंट करते हुए उनका जोरदार स्वागत किया गया उसके बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने आए हुए सभी शिक्षकों का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र भेंट करते हुए काशी स्वर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रहे

अमरेंद्र सिंह एवं शिक्षक आशीष कुमार चतुर्वेदी शिक्षक छोटेलाल प्रजापति शिक्षक शिव कुमार सोनी सहित सभी शिक्षकों को सम्मानित किया इस अवसर पर पूर्व उप प्रधान अरुणेश प्रताप सिंह उर्फ दल्लू ने भी शिक्षकों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर संस्था द्वारा सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क कोचिंग देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया कार्यक्रम में मौजूद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं देश भक्ति गीत ए वतन ए वतन के गीत पर सभी का मन मोह लिया मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे शांतनु प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा गुरु से बढ़कर दूसरा कोई नहीं है गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है गुरु ही सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है इसीलिए गुरु सर्वोपरि है एवं सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए

उनके उज्जवल भविष्य की कामना की विशिष्ट अतिथि मोहनलालगंज इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने आए हुए सभी गुरुजनों का स्वागत करते हुए उनका आभार प्रकट किया और कहा गुरु ही हमारे जीवन को एक नई दिशा देता है चाहे वह मां-बाप के रूप में हो या शिक्षक के रूप में हो हमें उनके मार्गदर्शन से ही अच्छी शिक्षा प्राप्त होती है और हम अपने मुकाम पर पहुंचते हैं कार्यक्रम के आयोजक नागेश प्रताप सिंह एवं गौरव जयसवाल ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए समय-समय पर मार्गदर्शन देते रहने की अपील की इस अवसर पर बार एसोसिएशन के

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel