प्राथमिक शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगो को लेकर दिया धरना, बीईओ को सौंपा ज्ञापन

प्राथमिक शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगो को लेकर दिया धरना, बीईओ को सौंपा ज्ञापन

प्राथमिक शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगो को लेकर दिया धरना, बीईओ को सौंपा ज्ञापन


स्वतन्त्र प्रभात

 पदोन्नति, पुरानी पेंशन, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों व रसोइया के मानदेय के अलावा कस्तूरबा गांधी विद्यालय की शिक्षिकाओं की समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने एक बार फिर अपनी मांगों को मुखर किया है। शिक्षकों प्रतापपुर  बीआरसी पर धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी 21 सूत्रीय मांगों को जोरदार ढंग से रखा। प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतापपुर के अध्यक्ष हरिश चंद यादव ने कहाकि बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, विशेष शिक्षक, रसोइया एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षक सरकार की

उत्पीड़नात्मक कार्यशैली से त्रस्त हैं। प्रदेश के बेसिक शिक्षकों की पुरानी पेंशन व  विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद समाप्त कर दिए गए हैं।पिछले पांच साल में किसी भी शिक्षक की पदोन्नति नहीं की गई है। बेसिक शिक्षकों को मोबाइल अथवा लैपटाप तथा इंटरनेट की सुविधा दिए बिना ही आनलाइन कार्य करने को मजबूर किया जा रहा है। शिक्षा मित्रों को शिक्षक के पद से हटाकर शिक्षामित्र बना दिया गया है। अनुदेशकों का मानदेय  घटा दिया गया है।

परिषदीय विद्यालय के विशेष शिक्षक एवं रसोइया आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षक योग्यता होते हुए भी स्थायी शिक्षक से कम वेतन पा रहे हैं। तमाम ज्ञापन देने के बावजूद भी किसी भी संवर्ग की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। संगठन इस उत्पीड़न को सहन नहीं करेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी द्वारा अपनी 21सूत्रीय मांगो को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर राकेश कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा। 

इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री अतीक अहमद, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार गौतम, पूर्व अध्यक्ष राम कृष्ण यादव जू शि संघ के मंत्री हंसराज, शिव सागर मौर्य, दिलीप यादव, संजय वर्मा, दिनेश प्रताप सिंह, अनुराग द्विवेदी, राम हिन्छ यादव, अनुदेशक संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, प्रभा मौर्य, शिव कुमार सिंह, शांति वर्मा, पूनम सैनी, रेखा रावत  सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।

इसी प्रकार बीआरसी हण्डिया में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रतन प्रजापति, मन्त्री नागेंद्र प्रताप मौर्य, बीआरसी सैदाबाद में अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्र मंत्री सूबेदार सिंह, बीआरसी धनुपूर में अध्यक्ष हरिश्चंद्र भारतीय मंत्री उमाशंकर ने संबंधित खंड शिक्षाअधिकारियों को 21सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel