राजमाता लक्ष्मी कुंवरि सिंह के निधन पर शोक में डूबा शिवगढ़ क्षेत्र

राजमाता लक्ष्मी कुंवरि सिंह के निधन पर शोक में डूबा शिवगढ़ क्षेत्र

राजस्थान में हुआ राजमाता लक्ष्मी कुंवरि सिंह का निधन


रायबरेली। शिवगढ़ रियासत की राजमाता लक्ष्मी कुंवरि सिंह पत्नी स्वर्गीय राजा उदयराज सिंह के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। व्यापारियों ने दुकानें बन्दकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि। विदित हो कि शिवगढ़ रियासत की राजमाता लक्ष्मी कुंवरि सिंह का सोमवार की देर रात निधन हो गया। वह लगभग 100 वर्ष की थी उनके निधन के समाचार से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

पूर्व एमएलसी एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह की मां व ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमंत सिंह की दादी लक्ष्मी कुंवरि सिंह लंबे अरसे से जयपुर स्टेट में रह रही थी। बताते हैं कि बीती रात जयपुर में उनके आवास पर उनका निधन हो गया। जैसे ही यह सूचना शिवगढ़ वासियों को लगी कस्बे सहित समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को पूर्वाहन साढ़े 11 बजे शिवगढ़ कस्बे में इकट्ठा हुए

 व्यापारियों एवं क्षेत्र के लोगों ने राजमाता स्वर्गीय लक्ष्मी कुंवरि सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हे नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि दु:ख की इस घड़ी में ईश्वर राज परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

इस मौके पर पूर्व मुख्य विकास अधिकारी विजय सिंह, शशी सिंह भदौरिया, विनोद कुमार सिंह उर्फ बिन्नू सिंह, पवन सिंह, शालू गुप्ता, सुत्तन सिंह, राकेश त्रिवेदी, रणविजय सिंह उर्फ नग्गू सिंह, ओपी गुप्ता, राजू त्रिवेदी, दिलीप अवस्थी, शानू गुप्ता, मुन्ना खान, कैश मोहम्मद सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं बॉलीवुड एवं भोजपुरी फिल्मों के मशहूर फिल्म अभिनेता सनोज मिश्रा, लाइन प्रोड्यूसर अरुण सिंह, कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब के संस्थापक डॉ. विश्वजीत कुमार,सीईओ एवं वैज्ञानिक आरती कुमार,अग्रिमा आरती साहू सहित सीईएल स्टाफ ने गहरी शोक संवेदना व्यक्ति की।


राजमाता के निधन पर शिवगढ़ सीएचसी स्टाफ ने जताया शोक
पूर्व एमएलसी एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह की मां लक्ष्मी कुंवरि सिंह के निधन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए राजमाता की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर डॉ. अमित सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जयराम यादव,एएनएम विमला चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel