रौतापुर कला के मुख्य मार्ग जर्जर, ग्रामीण परेशान

रौतापुर कला के मुख्य मार्ग जर्जर, ग्रामीण परेशान

रौतापुर कला के मुख्य मार्ग जर्जर, ग्रामीण परेशान


स्वतंत्र प्रभात-

शाहजहांपुर।

उत्तर प्रदेश सरकार सड़क चौड़ीकरण एवं गड्ढा मुक्त कराने का ग्रामीणों को लाख दावे करें किंतु इन दावों को तभी मूल रूप दिया जा सकता है जब तक ब्लॉक क्षेत्र में कार्यरत जिम्मेदार अधिकारी एवं जनता के द्वारा चुने गए नुमाइंदे सरकारी योजनाओं को लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत रहेंगे प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर से लगभग 55 किलोमीटर दूर स्थित ब्लॉक खुटार क्षेत्र के गांव रौतापुर  में वाहन से  सफर करना  मुस्किल हो रहा है।  पुवाया मुख्य मार्ग से गांव तक जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो जाने की वजह से पैदल निकलना तो दूर की बात बाहर निकालने में भी ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है इस मुख्य मार्ग के किनारे ना तो नालों का निर्माण कराया गया और ना ही प्रकाश व्यवस्था की गई है।

जिस कारण गांव से लेकर मुख्य मार्ग तक अंधेरा बना रहता है। रात में इसी मार्ग से जब कोई ग्रामीण अपने वाहन या पैदल से गांव तक जाता है तो कभी-कभी वह दुर्घटना का शिकार भी हो जाता है। सरकार सड़कों एवं प्रकाश व्यवस्था पर लाखों रुपए ग्रामीण क्षेत्रों में खर्च कर रही है किंतु यहां पर उसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है ग्रामीणों ने कई बार ब्लॉक मुख्यालय पर जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया किंतु कभी किसी ने इस पर ध्यान देने की कोशिश नहीं की जिस कारण आज ग्रामीण काफी परेशान है।रौतापुर कला के सड़क का हाल वद से वदतर हो गई है लोगों के वाहनों से सफर करना किसी खतरे से कम नहीं है इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान देने की जरूरत नहीं समझते हैं । ग्रामीणों ने बतायाखुटार पुवायां मार्ग के बीच से सड़क गांव रौतापुर कला को जोड़ती है सड़क जर्जर होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतें से निपटना होता है 

वह सड़क रौतापुर कला से होती हुई लखीमपुर खीरी के कई गांव में जाती है ।

लेकिन कई सालों से यह पूरी तरह से उखड़ चुकी है इसमें काफी गड्ढे भी है गड्डे इतने गहरे हो गए है जो रात के समय दिखाई नहीं देते हैं और हादसे की  वजह बन जाते हैं सड़क बनाने के लिए अधिकारी व क्षेत्रीय विधायक चेतराम से कई बार मांग की गई इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया है ।

 

बाइक सवार गिरकर हो रहे हैं घायल ध्यान नहीं दे रहे हैं अधिकारी ।

 

 

धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि रौतापुर गांव से  निकली  सड़क जर्जर है  और नालियां भी नहीं बनाई गई  है नालियों का  पानी सड़क पर  भर जाता है जिसमें  आने जाने  मैं लोगों को परेशानी होती है  गांव में पानी  भरे होने के कारण बाइक सवार गड्ढों में गिरकर घायल हो जाते है अगर सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया जाए तो राहत में शक्ति होगी समाज सेवक अरविंद वर्मा ने बताया कि खुटार से रामपुर  कलां या खेतों के लिए निकलने को  काफी दिक्कतें  से निपटना होता है  ट्रैक्टर को लेकर गांव रौतापुर कला  आना भारी पड़ सकता  है भारी  सड़क के गड्ढे से निकलना बहुत मुश्किल होता है बड़ी दिक्कतों से गांव तक आते हैं इस बीच गांव आने वाला सड़क बहुत जर्जर हो चुका है इसकी शिकायत कई बार की गई परंतु इस पर कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है

रतापुर कला के ग्रामीण जितेंद्र वर्मा ने बतायाकई साल पहले यह सड़क का निर्माण हुआ था आने-जाने की सुविधा मिली लेकिन अब छह-सात साल से यहां सड़क पूरी तरह से उखड़ गई है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं जरूरत नहीं समझते हैं  इस सड़क पर गड्ढे हो गए हैं कुल मिलाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश में सड़क को गड्ढा मुक्त अभियान को ब्लॉक मुख्यालय पर बैठे जिम्मेदार अधिकारी पलीता लगाने में लगे हुए हैं इतना ही नहीं छेत्री जनप्रतिनिधि भी गांव के विकास के लिए कोई भी प्रयास नहीं कर रहे हैं यदि प्रयास करते तो आज पुवायां रोड से गांव तक जाने वाली सड़क गड्ढा मुक्त हो जाती और इसी मार्ग पर गांव तक पथ प्रकाश व्यवस्था भी ग्रामीणों को मिल जाती। ग्रामीणों ने उत्तर प्रदेश सरकार से तत्काल प्रकाश व्यवस्था एवं सड़क निर्माण की मांग की है।

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel