नहीं बिक रही चीनी वैक्सीन, खाड़ी देशों में सेल्समैन बन आवाज लगा रहे हैं इमरान खान

चीनी वैक्सीन को खरीदार नहीं मिल रहे हैं तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने ‘सदाबहार दोस्त’ के लिए सेल्समैन की भूमिका में आ गए हैं। खुद उनके ही मंत्री ने इसकी पोल खोल दी है। पाकिस्तान के बड़बोले गृहमंत्री शेख राशिद ने रविवार को कहा कि सऊदी अरब और खाड़ी के दूसरे देशों में

चीनी वैक्सीन को खरीदार नहीं मिल रहे हैं तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने ‘सदाबहार दोस्त’ के लिए सेल्समैन की भूमिका में आ गए हैं। खुद उनके ही मंत्री ने इसकी पोल खोल दी है। पाकिस्तान के बड़बोले गृहमंत्री शेख राशिद ने रविवार को कहा कि सऊदी अरब और खाड़ी के दूसरे देशों में चीनी वैक्सीन की अस्वीकार्यता के मामले को प्रधानमंत्री इमरान खान खुद देख रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इमरान इन देशों से गुजारिश कर रहे हैं कि चीनी वैक्सीन खरीदें

WHO से मंजूरी मिल जाने के बावजूद चीनी वैक्सीन के असर और प्रभाव को लेकर चिंताएं बरकरार है। वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खुद चीन के सेंट्रल फॉर डिजिज कंट्रोल (CDC) ने अप्रैल में स्वीकार किया था कि यह वैक्सीन बहुत अधिक प्रभावी नहीं है और इसमें सुधार की आवश्यकता है। CDC के डायरेक्टर जॉर्ज गाओ ने कहा था कि समस्या के समाधान के लिए चीन को वैक्सीन बदलना होगा, क्योंकि मौजूदा टीके बहुत प्रभावी नहीं हैं।

गाओ का बयान सार्वजनिक होने के बाद यह चाइनीज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, बाद में बीजिंग ने इस पर पर्दा डालने की कोशिश में कहा कि CDC चीफ के बयान को संदर्भ से अलग पेश किया जा रहा है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने गुरुवार को कहा कि बीजिंग अब तक 80 देशों को चिकित्सा सहायता भेज चुका है और दुनिया में 43 देशों को 30 करोड़ डोज टीकों की आपूर्ति की है।

इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेख राशिद ने कहा, ”उन्होंने (पीएम इमरान) कैबिनेट को बताया है कि वह खाड़ी के देशों के साथ संपर्क में हैं। सिनोफार्मा एक बेहतरीन वैक्सीन है और मैं इस मामले में चीनी सहयोग को सैल्यूट करता हूं।” चाइनीज कंपनी की ओर से तैयार सिनोफार्मा कोविड-19 वैक्सीन को पिछले महीने ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूर किया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel