बछरावां पुलिस व एसओजी के प्रयासों से सकुशल डी फार्मा छात्र बरामद

बछरावां पुलिस व एसओजी के प्रयासों से सकुशल डी फार्मा छात्र बरामद

बछरावां पुलिस एसओजी टीम और जिले भर की पुलिस खोजबीन डी फार्मा छात्र की कर रही थी लेकिन डी फार्मा छात्र सकुशल बरामद हो गया है उसके बाद भी पुलिस अपहरणकर्ताओं को पकड़ने का दावा कर रही है 


स्वतंत्र प्रभात 

बछरावां रायबरेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत विवेक कुमार पासी पुत्र रामफेर  कूटी का रहने वाला डी फार्मा छात्र को अपहरणकर्ताओं ने किडनैप कर लिया था और अपहरणकर्ताओं ने छात्र के घरवालों से 200000 रुपयों की रंगदारी मांगी थी जो कि घर वालों ने जैसे अपहरणकर्ताओं ने कहा था वैसे ही लखनऊ से बनारस जा रही ट्रेन काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर बछरावां स्टेशन की बोगी में पैसे रखवा लिए और अपहरणकर्ताओं ने एसओजी टीम को आने के लिए नहीं कहा था डी फार्मा छात्र विवेक कुमार को प्रतापगढ़ से जाने को कहा फिर अपहरणकर्ताओं ने गौरीगंज में छात्र को देने को कहा और छात्र गौरीगंज सड़क पर अंडरवियर पहन कर पुलिस व परिजनों को चलता हुआ

मिला परिजनों ने विवेक को पाकर खुश हो गए और अपने घर लेकर आए छात्र के सीने में दर्द हो होने पर उसकी हालत ठीक ना होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में इलाज करवाया गया  अपहरणकर्ताओं ने छात्र विवेक कुमार को नशीले इंजेक्शन देकर बुरी तरह उसकी हालत कर दी और उसे मारा पीटा था और विवेक कुमार डी फार्मा छात्र ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने रास्ता पूछने के बहाने से कपड़ा ऊपर से डालकर ले गए थे और अपहरणकर्ताओं ने अपना मुंह ढक लिया था छात्र का कहना है कि अमेठी में होश आ गया था छोटी चार पहिया वाहन से ले जा रहे थे जिससे छात्र अपहरणकर्ताओं को पहचान नहीं पाया था और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन पर बछरावां पुलिस एसओजी टीम और जिले भर की पुलिस खोजबीन डी फार्मा छात्र की कर रही थी लेकिन डी फार्मा छात्र सकुशल बरामद हो गया है उसके बाद भी पुलिस अपहरणकर्ताओं को पकड़ने का दावा कर रही है। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel