अग्रणी जिला बैंक,इंडियन बैंक के द्वारा महिला महाविद्यालय में एक वृहत ग्राहक संपर्क अभियान का किया गया आयोजन।

अग्रणी जिला बैंक,इंडियन बैंक के द्वारा महिला महाविद्यालय में एक वृहत ग्राहक संपर्क अभियान का किया गया आयोजन।

स्वयं सहायता समूह के बैंक से जुड़कर उनके जीवन में होने वाले बदलाव के विषय में बताया


 स्वतंत्र प्रभात 
 

हमीरपुर-


मंगलवार को अग्रणी जिला बैंक,इंडियन बैंक के द्वारा महिला महाविद्यालय में एक वृहत ग्राहक संपर्क अभियान का आयोजन किया गया।  जिसमे जिले में स्थित समस्त बैंको के साथ-साथ इंडियन बैंक स्वरोजगार संस्थान,नाबार्ड, कृषि विभाग एवं फसल बिमा के द्वारा अपने अपने स्टाल लगाए गए एवं वह पर पहुंचे हुए समस्त ग्राहकों को बैंको के द्वारा संचालित योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी गयी। उक्त कार्यक्रम में मुख्या अतिथि स्वरुप जिलाधिकारी हमीरपुर के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत करी गयी।  सर्वप्रथम उपायुक्त स्वतः स्वरोजगार के द्वारा स्वयं सहायता समूह के बैंक से जुड़कर उनके जीवन में होने वाले बदलाव के विषय में बताया

, फिर सहायक महाप्रबंधक इंडियन बैंक , आंचलिक कार्यालय, हमीरपुर उत्तम दत्ता के द्वारा बैंक से जुड़ने के लाभ एवं बैंक से ऋण प्राप्त करने के फायदे के विषय में बताया , डी.डी.एम.नाबार्ड के द्वारा उनके विभाग से संचालित कल्याणकारी योजनाओ के विषय में जानकारी दी गयी,  फिर इंडियन बैंक के कॉर्पोरेट ऑफिस से आये हुए उप महाप्रबंधक मणि सुब्रमण्यम के द्वारा स्वयं सहायता समूह में अधिक से अधिक ऋण किये जाने हेतु जोर दिया गया जिससे महिलाओ में स्वयंबल विकसित हो सके एवं उनकी प्रगति हो सके एवं समय से ऋण जमा करने के फायदे व कृषक ऋण में भी ऋण दिए जाने हेतु जोर दिया गया 

, फिर मुख्य विकास अधिकारी हमीरपुर कमलेश कुमार वैश्य के द्वारा अग्रणी जिला प्रबंधक को उक्त कैंप के आयोजन किये जाने की प्रसंशा करी एवं समस्त समस्त बैंको से अधिक से अधिक सरकार प्रायोजित योजनाओ में ऋण वितरण करने हेतु भी कहा, इसी क्रम में क्षेत्र महाप्रबंधक, क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय, इंडियन बैंक ,लखनऊ से आये हुए पंकज त्रिपाठी के द्वारा "ग्राहक ही सेवा " के सम्बोधन से अपना वाचन प्रारम्भ किया उनके द्वारा समस्त बैंको को इस वृहत ग्राहक संपर्क अभियान के सफल आयोजन हेतु प्रसंशा करी एवं आये हुए समस्त ग्राहकों को बैंक द्वारा संचालित योजनाओ, स्वयं सहायता समूह के विषय में, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना,


 प्रधान मंत्री सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना से जुड़ने के फायदे भी बताये एवं उन्होंने समय से बैंक ऋण अदायगी के भी फायदे बताये अंत में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी के द्वारा अग्रणी जिला प्रबंधक एवं समस्त जिला समन्वयको को इस आयोजन हेतु प्रसंशा करी एवं बैंको के द्वारा स्वीकृत समस्त ऋण को ससमय उपलब्ध कराने के साथ-साथ ऋण प्राप्त लाभार्थियों को भी ससमय ऋण अदायगी की जानकारी दी। 


अंत में अग्रणी जिला प्रबंधक जगदीश कुमार ढींगरा के द्वारा बताया गया की आज के इस कैंप में समस्त बैंको के द्वारा 5101 लाख धनराशि का ऋण स्वीकृत किया गया है जिसमे इंडियन बैंक के द्वारा 1365 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया है अंत में समस्त स्वीकृत आवेदन पत्र को आये हुए समस्त ग्राहकों को दिए गए व अग्रणी जिला प्रबंधक के द्वारा समस्त आये हुए बैंक, अन्य विभाग के अधिकारी/ कर्मचारियों का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा करी गयी। मंच का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक के द्वारा किया गया।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel