अमेठी पुलिस ने गुमशुदा बालक को बरामद कर परिजनो को लौटायी मुस्कान

अमेठी पुलिस ने गुमशुदा बालक को बरामद कर परिजनो को लौटायी मुस्कान

13 वर्षीय गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द


 स्वतंत्र प्रभात 
 

शिवांशु मिश्रा


 

  अमेठी - थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी में दर्ज मु0अ0सं0 340/21 धारा 363 भादवि में गुमशुदा श्रेयांश उर्फ पीयूष तिवारी पुत्र विश्वनाथ तिवारी निवासी दिछौली थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र 13 वर्ष की तलाश पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह के निर्देशन में कई पुलिस टीमे बरामदगी हेतु लगायी गयी थी तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट स्वयं पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा ली जा रही थी ।


 लगायी गयी पुलिस टीम के अथक प्रयास से आज दिनांक 14.10.21 को गुमशुदा श्रेयांश उर्फ पीयूष तिवारी को लुधियाना पंजाब  से सकुशल बरामद किया गया । गुमशुदा श्रेयांश उर्फ पीयूष तिवारी दिनांक 17.09.2021 को घर से नाराज होकर बिना किसी को बताये मोटरसाइकिल से लिफ्ट लेकर निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पहुँचकर बेगमपुरा एक्सप्रेस से दिव्यांग कम्पार्टमेन्ट में बैठ कर लखनऊ पहुंचा, उसी डिब्बे में जयशंकर पुत्र रामराज निवासी ग्राम बाकी थाना मांझी जिला सोनभद्र उम्र 16 वर्ष नाम का  लड़का मौजूद था, जो लुधियाना जा रहा था । जिससे गुमशुदा ने बताया कि मेरे मां बाप की मृत्यु हो गयी है ।

 मुझे कोई सहारा नही दे रहा है । इस पर दया खा कर जयशंकर उपरोक्त गुमशुदा को मानवता के कारण अपने साथ लुधियाना पंजाब जाने के लिए राजी हो गया और दोनो लुधियाना पंजाब  चले गये । जहां पर जयशंकर फैक्ट्री में काम करके गुमशुदा को रहने खाने की व्यवस्था किया था ।


 एक अज्ञात मोबाइल नंबर से गुमशुदा श्रेयांश उर्फ पीयूष तिवारी के घर पर काल आने पर उस पर शक हुआ तथा परिजनो के द्वारा बताये जाने पर उक्त नम्बर का सर्विलान्स के माध्यम से लोकेशन प्राप्त कर लुधियाना पंजाब से गुमशुदा की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त हुई । 


जयशंकर उपरोक्त कामधेनु स्पिनिंग मिल प्राईवेट लिमिटेड कौहाडा रोड लक्खवाल थाना कोमकला लुधियाना पंजाब में काम करता है तथा उसी फैक्ट्री के आवास में ही लड़के को रखा था जहां से पुलिस द्वारा श्रेयांश उर्फ पीयूष तिवारी को सकुशल बरामद किया गया ।


 बच्चे के परिजनों को थाने बुलाकर सकुशल सुपुर्द किया गया । व्यापार मण्डल, दुर्गापूजा समित जगदीशपुर व बच्चे के परिवारीजन द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल नेतृत्व के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय व अन्य पुलिस टीम को सम्मानित किया गया तथा पुलिस को धन्यवाद दिए।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel