सांसद खेल स्पर्धा के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को मिलेगी सही दिशा -बृजभूषण शरण सिंह

सांसद खेल स्पर्धा के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को मिलेगी सही दिशा -बृजभूषण शरण सिंह

मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की


पयागपुर(बहराइच)

मंगलवार को के बी इंटर कालेज में लोक सभा कैसरगंज के सांसद खेल स्पर्धा का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह व विशिष्ट अतिथि विधायक सुभाष ने त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद अतिथियों ने खेल ध्वज लहरा कर स्पर्धा के औपचारिक शुरुआत की घोषणा की।

सांसद श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की सत्ता आज मोदी जी के हाथो में है, जो भारत के युवा को दुनियां के सर्वश्रेष्ठ युवा के रुप में देखना चाहते है। उन्होने देश के हर संसदीय क्षेत्र में खेल स्पर्धा कराने का संकल्प लिया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को सही दिशा मिल सके । यह खेल प्रतियोगिता पूरे देश में आयोजित की जा रही हैं। और कैसरगंज लोक सभा क्षेत्र में यह खेल प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित कराई जाएगी।

देश का युवा आज खेल से दूर होता जा रहा है। जिसका कारण है लोग मोटापे, शुगर जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि खेल से शारीरिक बिकास होता है। खेल और व्यायाम के बिना अच्छे स्वास्थ्य की कल्पना नही की जा सकती। विद्यालय के प्रबंधक राजा जयेंद्र बिक्रम सिंह ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। कार्य क्रम की जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह व कमलेश सिंह ने बताया कि यह स्पर्धा लगातार पांच दिनो तक चलती रहेगी। दौड़, क्रिकेट, बाली बाल, खो खो, कबड्डी आदि प्रतियोगिताए आयोजित कराई जाएगी । सभी मुकाबले नाक आउट होंगे।

स्पर्धा में पयागपुर, बिशेश्वर गंज व हुजूर पुर के विभिन्न स्कूलों के प्रीतिभागी हिस्सा लेंगे। चार सौ मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में पयागपुर की महिमा कसौधन व बालक वर्ग में बिशेश्वर गंज के सूरज भान ने प्रथम स्थान हासिल किया। कार्य क्रम संचालन दिवाकर पांडेय ने किया। इस दौरान महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, प्रमुख अजीत प्रताप सिंह, समय प्रसाद मिश्र, राकेश पांडेय, युवा मोर्चा के अध्यक्ष बृजेश पांडेय, जिला पंचायत सदस्य ललिता चक्रवर्ती , उप जिला अधिकारी दिनेश चंद्र  प्राचार्य श्री प्रकाश पटेल समेत बडी संख्या में जन प्रतिनिधि, अध्यापक व प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel