ट्रैनो में अक्सर यात्रा करने बाले बालको को चाइल्ड ट्रैफकिंग के नाम पर किया जाता है शोषण व उत्पीड़न मुकेश

ट्रैनो में अक्सर यात्रा करने बाले बालको को चाइल्ड ट्रैफकिंग के नाम पर किया जाता है शोषण व उत्पीड़न मुकेश

ट्रैनो में अक्सर यात्रा करने बाले बालको को चाइल्ड ट्रैफकिंग के नाम पर किया जाता है शोषण व उत्पीड़न मुकेश


स्वतंत्र प्रभात 


 

शाहजहांपुर।बाल कल्याण समिति के निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह परिहार ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो को प्रेषित पत्र में बाल तस्करी के नाम पर यात्रा करने बाले बालको व उनके परिजनों के उत्पीड़न का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।मुकेश परिहार ने पत्र में कहा है कि अक्सर ट्रैन में यात्रा करने बाले बालको को चाइल्ड ट्रैफकिंग के नाम पर जबरन बीच रास्ते मे उतार कर शोषण व उत्पीड़न किया जाता है।

इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेकर उचित गाइड लाइन बनाने का कष्ट करें,जिससे बालक व उनके परिजन शोषण व उत्पीड़न से बच सके।मुकेश परिहार ने सुझाव देते हुये कहा है कि यदि चाइल्ड ट्रैफकिंग की कोई शिकायत दर्ज होती है तो ट्रैन में चलने बाली पुलिस चौकी जांच करे शिकायत सुनिश्चित होने पर ही बालको का रेस्क्यू किया जाये तथा यह भी सुनिश्चित हो कि तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होकर दण्डात्मक कार्यवाही हो।

क्योंकि अक्सर देखा गया है कि यह कार्यवाही सिर्फ अखवारों की सुर्खियां बन कर रह जाती है।इस प्रकार के  प्रकरण में गहनता से चिंतन व समीक्षा कर गाइड लाइन बनाने की आवश्यकता है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel