कई दिन से तड़प रही गौ माता को खबर चलने पर गौरक्षा संस्थान ने चिकित्सा हेतु उठाया

कई दिन से तड़प रही गौ माता को खबर चलने पर गौरक्षा संस्थान ने चिकित्सा हेतु उठाया

कांटेदार जहरीले तारों से घायल होकर अपनी जान गवा रही है


उन्नाव, उत्तर प्रदेश सरकार भले ही जगह जगह पर गौशाला का निर्माण कर रही है लेकिन हकीकत तो यह है गोवंश फिर भी सुरक्षित नहीं है अगर गौशालाओं का जायजा लिया जाए प्रतिदिन गौशालाओं में प्यास और भूख से गाय तड़प तड़प कर अपनी जान दे रही कहीं तो एक्सीडेंट से और कहीं तो कांटेदार जहरीले तारों से घायल होकर अपनी जान गवा रही है

लेकिन जनपद के आला अधिकारी और गौशालाओं के जिम्मेदार पूरी तरह से बेखबर है।उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के दरोगाबाग मुस्कान पैलेस के पीछे लोधन हार नहर बंबी मार्ग पर 3 दिनों से एक गाय तड़प रही थी। पालतू एक भैंस ने गाय को ठोकर मारी जिससे गाय जमीन पर गिर गई

गायक को गिरकर 3 दिन हो गए लेकिन गाय दोबारा उठ नहीं सकी 3 दिनों से तड़प रही गाय को किसी भी व्यक्ति या गौशालाओं के संरक्षक और अधिकारियों ने संज्ञान में नहीं लिया जब बीए न्यूज़ के मीडिया कर्मियों के द्वारा खबर चलने पर तत्काल गौ रक्षा संरक्षक संस्थान मौके पर पहुंचकर तड़प रही गाय को लोडर में लादकर चिकित्सा हेतु के लिए ले गए।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel