गायत्री शक्तिपीठ में नौ दिवसीय लघु चरण गायत्री मंत्र साधना के धारण के उपलक्ष में पांच कुंडीय यज्ञ का किया गया आयोजन।

गायत्री शक्तिपीठ में नौ दिवसीय लघु चरण गायत्री मंत्र साधना के धारण के उपलक्ष में पांच कुंडीय यज्ञ का किया गया आयोजन।

कलश की स्थापना हेतु कलश बैठाकर संकल्प कराया गया मिशन के


 स्वतंत्र प्रभात 
 

मौदहा हमीरपुर


नगर के गायत्री शक्तिपीठ में नौ दिवसीय लघु चरण गायत्री मंत्र साधना के धारण के उपलक्ष में पांच कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न संस्कारों को संपन्न कराया गया, हरिद्वार कुंभ का जल गंगाजली के माध्यम से घर-घर पहुंचाया गया तथा गायत्री तपोभूमि मथुरा में मां गायत्री के भव्य मंदिर का पुनर्निर्माण में अपना अंशदान पहुंचाने के लिए अंशदान कलश की स्थापना हेतु कलश बैठाकर संकल्प कराया गया मिशन के


 माध्यम से चल रहे आंदोलन शिक्षा स्वास्थ्य, स्वावलंबन, नारी जागरण, पर्यावरण, नशा उन्मूलन एवं कुरीति आदि की प्रेरणा दी गई और प्रतिज्ञा के रूप में एक बुराई छोड़ने का संकल्प लिया गया। युवा मंडल महिला मंडल के माध्यम से कन्या भोज वा जवारा विसर्जन संपन्न कराया गया अंत में नव दिवसीय स्वाद साधना परिजनों को प्रसाद ग्रहण कर साधना का पारण संपन्न कराया गया सभी आगंतुकों द्वारा 


""हम बदलेंगे युग बदलेगा""  ""हम सुधरेंगे युग सुधरेगा"" नारे के साथ आज के कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, लाल दीवान, देवकीनंदन यादव, योगेंद्र कुमार यादव, रघुराज पाल सहित समस्त गायत्री मंडल मौदहा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel