डीआईजी के पहल कार्यक्रम की हो रही है पहल ।

डीआईजी के पहल कार्यक्रम की हो रही है पहल ।

‌निराश्रित लोगों में आशा जगी।  



‌स्वतंत्र प्रभात

‌ प्रयागराज-


‌दया शंकर त्रिपाठी

‌डीआईजी एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी की पहल पर चलाई गई पहल कार्यक्रम कि पुलिसकर्मियों द्वारा अच्छी पहल की जा रही है उनके इस कार्यक्रम की जानकारी जैसे-जैसे असहाय और गरीबों को हो रही है वैसे वैसे वह अपने दुख का संदेश संबंधित थाने के पुलिसकर्मियों तक पहुंचा रहे हैं और उसके तहत उनकी मदद भी बड़ी त्वरित गति से हो रही है इस प्रकार का एक मामला झूसी थाने में देखने को मिला यहां पर एक


 सरकारी नम्बर पर वृद्ध महिला द्वारा फोन करके बताया गया कि वह अस्वस्थ हैं तथा उनका कोई परिजन उनके पास नही है, इस सूचना पर चौकी प्रभारी गंगोत्री नगर उपेन्द्र तिवारी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर वृद्धा को भोजन, दवा व जूस उपलब्ध कराया गया। उनके इस मदद पर व असहाय महिला बार-बार ईश्वर को धन्यवाद देते हुए उस दरोगा को देवदूत बनकर आना बताया

इसी प्रकार अपने व्यस्त ड्यूटी के समय भी बारा थाने का एक नौजवान सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र यादव ने एक प्राथमिक पाठशाला में जाकर छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा देने का काम किया जिसे बच्चे बहुत ही प्रभावित हुए । उपनिरीक्षक छोटी-छोटी कहानियां और कविता द्वारा उनका मनोरंजन भी किया जिसमें  अनेक उदाहरण छिपे हुए थे।


 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel