आयरन की गोली दवाई नहीं हमारे शरीर के लिए सप्लीमेंट्स है- सूर्य प्रकाश गुप्त

आयरन की गोली दवाई नहीं हमारे शरीर के लिए सप्लीमेंट्स है- सूर्य प्रकाश गुप्त

इस क्रम में विद्यालय में नियुक्त हेल्थ एण्ड वेलनेस अम्बेसडर सूर्यप्रकाश गुप्त विज्ञान अध्यापक एवं अमृता सिंह 


स्वतंत्र प्रभात

इस क्रम में विद्यालय में नियुक्त हेल्थ एण्ड वेलनेस अम्बेसडर सूर्यप्रकाश गुप्त विज्ञान अध्यापक एवं अमृता सिंह 

चौक, महराजगंज। दिग्विजय नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार में बुधवार को प्रातः की प्रार्थना सभा के तुरन्त बाद आयुष्मान भारत के अंतर्गत विद्यालय स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत किशोर व किशोरियों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस क्रम में विद्यालय में नियुक्त हेल्थ एण्ड वेलनेस अम्बेसडर सूर्यप्रकाश गुप्त विज्ञान अध्यापक एवं अमृता सिंह 

हिंदी अध्यापिका द्वारा प्रत्येक कक्षा से दो किशोर तथा दो किशोरियों को स्वास्थ्य जागरूकता अभियान हेतु किट के रूप में कैप और टीशर्ट प्रदान कर  हेल्थ वेलनेस एण्ड अम्बेसडर नियुक्त किया गया ताकि वे अपने घरों, मोहल्लों, गांवों अर्थात अपने परिवेश में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर सकें एवं परिवार में, मुहल्ले में तनावग्रस्त, अवसादग्रस्त लोगों की काउंसलिंग कर सकें। 


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सूर्य प्रकाश गुप्त ने किशोर तथा किशोरियों को बिना दवा के स्वस्थ्य रहने के विभिन्न तरीकों को समझाया। आयुष्मान भारत के तहत वितरित कीड़ी की दवा एल्बेंडाजोल, व आयरन टेबलेट की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं सभी से नियम से  इन सप्लीमेंट्स को लेने हेतु आग्रह किया जिससे अपना भारत कीड़ी मुक्त, इनामिया मुक्त भारत बन सके। गुप्त ने बताया कि आज भारत मे इनेमिया से 52 प्रतिशत जनसंख्या पीड़ित हैं। 

कही न कही इसके पीछे समाज में फैली भ्रांतिया, अंधविश्वास व अशिक्षा जिम्मेदार है जो भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की सफलता में बाधक हैं। अतः हम शिक्षितों की यह जिम्मेदारी व परम कर्तव्य है कि समाज को स्वास्थ्य योजनाओं के बारे जागरूक करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ हरिन्द्र यादव ने किया श। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व किशोर किशोरियां उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel