आग से बचाव कार्य का प्रशिक्षण कराने हेतु मांकडिल का आयोजन किया

आग से बचाव कार्य का प्रशिक्षण कराने हेतु मांकडिल का आयोजन किया

आग से बचाव कार्य का प्रशिक्षण कराने हेतु मांकडिल का आयोजन किया


स्वतंत्र प्रभात 

ADC

उन्नाव आज हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड एलपीजी भराई संयंत्र यूपीएसआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया दही चौकी थाना दही उन्नाव में ल अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश फायर सर्विस मुख्यालय लखनऊ के आदेशानुसार राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय दोस्ती नगर उन्नाव में चल रही रिक्रूट फायरमैनों को आग बुझाने एवं आग से बचाव कार्य का प्रशिक्षण कराने हेतु मांकडिल का आयोजन किया।

वरिष्ठ संयंत्र प्रबन्धक अमर पाल गुप्ता द्वारा बताया गया कि टी टी गैन्ट्री के वे नंबर 5 में एलपीजी गैस ऑन लोडिंग करते समय गैस लीक हुई और एलपीजी बुलेट में आग लग गई आग लगने की सूचना फायर सर्विस सहित अन्य इमरजेंसी सेवाओं को दिया गया एचपीसीएल एलपीजी भराई सयंत्र के वरिष्ठ परिचालन अधिकारी सूरज कुमार शुक्ला सहायक प्रबंधक अंकित सती एवं राहत कार्य दल का मुखिया मंगेश कुमार अपनी अपनी टीम को लेकर घटनास्थल पहुंचे उसी समय श्री शिवदरस प्रसाद अग्निशमन अधिकारी उन्नाव सर्विस कर्मियों सहित पहुंचकर घटनास्थल पर मौजूद समस्त सर्विस कर्मियों को ब्रिज किया गया।

कि अति ज्वलनशील एलपीजी गैस के रिसाव को रोकने एवं पानी के बैछा से उदासीन करते समय यदि आग लग जाती है या विस्फोट होता है तो तुरंत आसपास के पानी से भरी नाली में लेट कर खुद को सुरक्षित बचाने हेतु ब्रिज किया गया और भरा इस संयंत्र के सभी नालियों से बाहर निकलने वाले पानी चारों तरफ से नालियों को बंद कर दिया गया।ताकि घटनास्थल के चारों तरफ बनी नालियों में पर्याप्त पानी भरा रहे सर्विस कर्मियों ने डिलीवरी होज  पाइप फैलाकर डिफ्यूजर ब्रांच की सहायता से दबायुक्त पानी  जेट सीधे गैस रिसाव पर मारते हुए करते हुए एलपीजी गैस को पानी में डायुलूकर एलपीजी गैस के प्रभाव को उदासीन करने का प्रयास किया जाने लगा।

प्लांट के सुरक्षाकर्मियों के साथ संयुक्त रूप से कार्य करते हुए प्लांट के सभी स्प्रिंकलर सिस्टम एवं मॉनिटर ब्रांच को चलवा दिया गया।ट्रक टैंकर मय एलपीजी बुलेट कि चालक द्वारा टी टी गैंट्री में खड़ी गाड़ी से छेड़छाड़ करते ही स्पार्क हुआ और तेजी से आग लग गई।इस विषम परिस्थिति में अपनी जान को जोखिम में डालकर आग‌और धुआं से संघर्ष करते हुए फायर सर्विस कर्मियों ने आग पर प्रभावी नियंत्रण लगा लिया।

उपरोक्त मॉक ड्रिल में प्रशिक्षु फायर मैनों द्वारा चढ़  बढ़कर हिस्सा लिया गया और विषम परिस्थितियों में अग्नि आपदा जोखिम को न्यूनीकरण करने का गुण शिव दरस प्रसाद अग्निशमन अधिकारी उन्नाव द्वारा बताया गया।मॉक ड्रिल में फायर सर्विस कर्मियों के साथ साथ एलपीजी भराई सयंत्र के समस्त अधिकारी कर्मचारी भी सम्मिलित हुए।मॉक ड्रिल राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय दोस्ती नगर उन्नाव के सौ प्रशिक्षु फायर मैंन आठ प्रशिक्षक लीडिंग फायरमैन सिद्धनाथ सिंह मुकेश भदौरिया एवं शिव शंकर सिंह यादव अग्निशमन द्वितीय अधिकारी मैजूद रहें।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel