थानाध्यक्ष अतर्रा वीर प्रताप सिंह चौहान एवं खनिज विभाग की टीम ने की ओवरलोड बालू भरे ट्रक पर कार्यवाही

थानाध्यक्ष अतर्रा वीर प्रताप सिंह चौहान एवं खनिज विभाग की टीम ने की ओवरलोड बालू भरे ट्रक पर कार्यवाही

थानाध्यक्ष अतर्रा वीर प्रताप सिंह चौहान एवं खनिज विभाग की टीम ने की ओवरलोड बालू भरे ट्रक पर कार्यवाही


स्वतंत्र प्रभात 
 

बाँदा । जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा ओवरलोडिंग और अबैध खनन परिवहन को लगाम कसने के लिए संयुक्त जाँच दल को जब से सडको पर उतारने का  कार्य किया है तब से लगातार ओवरलोड अबैध मोरमलदे ट्रको पर बराबर कार्यवाही देखी जा रही हैं अभी तक लगभग आधा सैकड़ा से अधिक ट्रकों पर सीजर कार्यवाही हो चुकी हैं और इसी कडी मे बीती रविवार की रात खनिज ,पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा अलग थाना क्षेत्रों से 19 ट्रक पकडकर सीज कर दिए गए

और इस ओवरलोडिंग मे अहम भूमिका रखने वाले तक्कातंत्र जैसे ही कार्यवाही की भनक लगी तो जो ओवरलोड अबैध मोरमलदे ट्रकों को बाँदा के रास्ते लखनऊ, कानपुर और दूसरी खनिज मंण्डियो मे जाना था उनको वापस मध्यप्रदेश की ओर मोरम गिराकर भगा दिया लेकिन उसके बाद भी बाँदा मे चल रहे डंम्पो ओवरलोड मोरमलदे 9 ट्रक खनिज अधिकारी, और थानाध्यक्ष अतर्रा ने सीज कर मंण्डी समिति अतर्रा मे खडे करा दिया और एआरटीओ ,क्षेत्राधिकारी नगर और कोतवाली

नगर बाँदा ने 6 ओवरलोड ट्रक पकडकर मण्डी समिति बाँदा और क्षेत्राधिकारी नगर, खनिज निरीक्षक और थानाध्यक्ष मटौंध ने 4 ओवरलोड ट्रक भूरागढ़ चौकी में पकडकर सीज कर दिया रात्रि में तक्कातंत्र ,ओवरलोडिंग और अबैध खनन माफिया ट्रको की निकासी और सीजर कार्यवाही से ट्रकों को बचाने के जुगाड़ लगाने के लिए खादी और थानों के चक्कर लगाते सडको पर लग्जरी कारों से फर्राटा भरते नजर आए लेकिन जुगाड़ लगाने में

असमर्थ दिखाई दिये कुछ फर्जी मीडिया का चोला ओढकर कहीं न कहीं मीडिया को बदनाम करने से भी बाज नहीं आते जो गाडिय़ों पर प्रेस लिखाकर रात भर इस कालेकारोबार की पहरेदारी करते है संयुक्त जाँच दल ने बताया कि ऐसे लोगों की जाँच करके जल्द ही उनको उनकी सही जगह पहुचाने का काम किया जाएगा और किसी भी हाल में ओवरलोडिंग और अबैध खनन परिवहन नहीं होने दिया जाएगा

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel