राम-सुग्रीव मित्रता व लंका दहन के प्रसंग ने मंगलवार रात दर्शकों को रोमांचित कर दिया

राम-सुग्रीव मित्रता व लंका दहन के प्रसंग ने मंगलवार रात दर्शकों को रोमांचित कर दिया

हनुमान की भूमिका में टोनी पाठक ने अपने अभिनय से सभी को आकर्षित किया


 स्वतंत्र प्रभात 
 स्वतंत्र प्रभात


 बलरामपुर भगवतीगंज नगर मे 78 वां वार्षिकोत्सव का श्री श्री 108 श्री राम लीला संकीर्तन समिति द्वारा राम सुग्रीव मित्रता व लंका दहन का मंचन किया रामलीला मंचन के क्रम में हनुमान ब्राह्मण के वेष मे राम-लक्ष्मण के पास जाते हैं हनुमान को जब पता चला कि वे दोनों दशरथ नंदन भगवान श्रीराम व लक्ष्मण हैं तो वे भाव विह्वल हो जाते हैं राम-हनुमान मिलन की प्रस्तुति ने सभी को आकर्षित कर दिया हनुमान राम व लक्ष्मण को अपने कंधों पर बैठाकर सुग्रीव के पास ले जाते हैं 

यहां राम व सुग्रीव की मित्रता होती है राम बालि का वध करते हैं लीला मंचन के क्रम में राजा सुग्रीव वानरों की सेना चारों दिशाओं में माता सीता की खोज के लिए भेजते हैं एक अन्य दृश्य में समुद्र का किनारा होता है, वानरदल इस चिंता में नजर आता है कि सौ योजन समुद्र पार कर लंका कौन जा सकता है जामवंत हनुमान जी को उनके बल का स्मरण कराते हैं हनुमान जी को अपनी शक्ति का ज्ञान होता है हनुमान जी सियापति रामचंद्र की जय कर जयकारा लगाते हुए समुद्र लांघ जाते हैं

.हवा में उड़ते हनुमान का दृश्य देखकर दर्शक रोमांचित हो उठते हैं अगले दृश्य में हनुमान लंका में प्रवेश करते हैं लंकनी हनुमान जी से कहती है प्रविसि नगर कीजे सब काजा ह्रदय राखि कोसलपुर राजा.हे हनुमान जी श्री रघुनाथ जी को हृदय में रखकर नगर में प्रवेश करे अगले दृश्य में हनुमान की मुलाकात विभीषण से होती है एक अन्य दृश्य में माता सीता अशोक वाटिका में बैठी होती हैं हनुमान व माता सीता का संवाद भी दर्शकों को आकर्षित करता है


 लीला मंचन के क्रम में हनुमान का अक्षय कुमार से युद्ध होता है अक्षय कुमार हनुमान के हाथों मारे जाते हैं अगले दृश्य में मेघनाथ का प्रवेश होता है.मेघनाथ हनुमान को ब्रह्मपाश में बांधकर लंका के दरबार में रावण के समक्ष प्रस्तुत करते हैं हनुमान के पूंछ में आग लगायी जाती है जैसे ही आग लगती है हनुमान सारी लंका में आग लगा देते हैं,जिसमें रामलीला कमेटी के लोगों ने सभासद संजय मिश्रा सुंदर बहादुर सिंह,शशिकांत त्रिपाठी प्रधान को रामलीला के मंच पर बुलाकर अंग वस्त्र व

 भगवान राम जी का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किए जिसमें रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल,महामंत्री सुनील गुप्ता कमलापुरी,मंत्री राजेश कुमार केसरवानी,राजकुमार अग्रवाल,सहमंत्री राकेश चंद्र केसरवानी,दुलीचंद शिव कुमार शर्मा,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाज सेवी बलरामपुर,पवन कुमार शर्मा,सुभाष अग्रवाल, आनंद शर्मा,ओम प्रकाश गुप्ता,महेश कुमार अग्रवाल


 अशोक कुमार गुप्ता,नरेंद्र कुमार शर्मा,राधेश्याम गुप्ता कमलापुरी मूलचंद अग्रवाल,सुशील अग्रवाल सुशील गुप्ता,भानु साहू,महेश गुप्ता लकी,नमन शर्मा,बालाजी गुप्ता,अंकित शर्मा,संतोष पाठक विकास मोदनवाल,टोनी पाठक शैलेंद्र शर्मा बबलू,राजू मोदनवाल जवाहर लाल,प्रमोद गुप्ता दुर्गाशंकर,रोहन गुप्ता निक्कू रजत गुप्ता,प्रहलाद गुप्ता कमलापुरी,संतोष गुप्ता,उमेश अग्रवाल,ओम प्रकाश पांडे बबलू,प्रदीप जायसवाल श्रीमती झूमा सिंह,आध्या सिंह पिंकी, सीमा सिह,नंद कुवर त्रिपाठी व रामलीला कमेटी के आदि लोग सैकड़ों की संख्या में भीड़ रही

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel