कबडडी का खेल युवकों को देती है राष्ट्रवाद की प्रेरणा सुलह अधिकारी राकेश चन्द्र

कबडडी का खेल युवकों को देती है राष्ट्रवाद की प्रेरणा सुलह अधिकारी राकेश चन्द्र

स्टार स्पोर्ट्स एकेडमी ए टीम कबडडी मैच की फाइनल विजेता बनी


स्वतंत्र प्रभात 


 

बहराइच।शहीद कमांडो अनिल चौहान शहीद द्वार परिसर बेगमपुर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।फाइनल मैच स्टार स्पोर्ट्स एकेडमी ए और बी टीम के मध्य खेला गया जिसमें स्टार स्पोर्ट्स एकेडमी की ए टीम विजेता घोषित की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुलह अधिकारी एवं समाजसेवी राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित कर उत्साह वर्धन किया।

        कबडडी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सुलह अधिकारी राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि खेल युवकों को स्वस्थ बनाने के साथ ही राष्ट्रवाद की प्रेरणा देती है।उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि बेगमपुर, शहनवाजपुर और मलुहा भकुरहा के आधा दर्जन ग्रामीण युवकों ने देवीपाटन मण्डल की टीम से प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदेश स्तरीय कबडडी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है।

यह होनहार खिलाड़ी एक दिन भारत का नाम रोशन करेंगे।समाजसेवी एवं प्रधान प्रतिनिधि अनिल निषाद ने कहा कि कबडडी खेल के लिए इन खिलाड़ियों के लिए मैट और टीन शेड की जरूरत है।इस चार बीघा परिसर को कबडडी खिलाड़ियों को तैयार करने के लिये प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को ध्यान देना चाहिए।उन्होंने बताया कि कबडडी कोच अमित गोंड़ भी प्रदेश स्तरीय कबडडी खिलाड़ी है और अखिल भारतीय विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में भी खेले है।

सोमवार की कबडडी प्रतियोगिता में विजयी ए टीम से कप्तान देवी प्रसाद ,आदित्य कुमार,सूरज चौहान, फिरोज अहमद, प्रदीप चौहान,शिव कुमार गोंड़,नवरत्न इंडिया, दया शंकर चौहान, मुकेश चौहान, विजय चौहान और उपविजेता बी टीम से कप्तान राजू निषाद, दुर्गेश प्रजापति, गोलू गोंड, इन्द्रपाल निषाद,सूरज चौहान, गोविंद कुमार,ओमहरी चौहान, रोहित चौहान, तेजस कुमार,आदित्य साहनी, अमरेश कुमार और सनोज कुमार शामिल रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel