फूलपुर जाने वाले राहगीरों को नहीं मिल रहा जाम से निजात

फूलपुर जाने वाले राहगीरों को नहीं मिल रहा जाम से निजात

बस अड्डे से लेकर रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर तक लगता है भारी जाम।


स्वतंत्र प्रभात
फूलपुर, प्रयागराज

फूलपुर तहसील मुख्यालय पर आए दिन जाम की झाम से राहगीरों को गुजरना पड़ता है जहां जाम खुलवाने में प्रशासन के भी पसीने छूट जाते हैं। फूलपुर तहसील में रजिस्ट्री कराने आने वाले लोग जो कि चारपहिया व दोपहिया वाहनों को खड़ी करने के लिए जगह न मिलने पर कुछ तो तहसील परिसर में ही घुसा कर परिसर में अधिवक्ताओं के लिए सिरदर्द बन जाते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो कि सड़क पर ही वाहनों को खड़ी कर देते हैं जिससे कि जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। देखा जाए तो फूलपुर जैसी बड़ी बाजारों में सड़क किनारे पटरी की जगह बची ही नहीं है वहीं बची हुई जगहों पर पटरी दुकानदारों तथा ठेला दुकानदारों द्वारा दुकानें लगाई जाती हैं। वहीं बची हुई जगहों पर फूलपुर तहसील व बाजार में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोग बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा कर देते हैं।

 मुख्य रूप से यह भी देखा जाता है कि स्थानीय दुकानदारों द्वारा मकान के अंदर दुकान लगाने के साथ साथ घर के आगे बांस व बल्लियों को लगाकर सड़क पर ही दुकानदारी करने लगते हैं। इन्हीं सब के चलते प्रतिदिन फूलपुर में जाम की स्थिति बनी रहती है। दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण व आटो तथा बस चालकों द्वारा बीच सड़क पर बेतरतीब वाहनों को खड़ा करने जैसे अतिक्रमण के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर उन्हें अतिक्रमण करने के लिए रोका तो जा चुका है लेकिन अतिक्रमणकारियों के लिए कोई कार्यवाही नहीं की जाती जिससे कि यह स्थिति लगातार उत्पन्न रहती है। वहीं सोमवार को लगे भीषण जाम से स्थानीय प्रशासन बेखबर रहा ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel