बेटी नही है किसी से काम मिटा दो सारे भ्रम ​​​​​​​

बेटी नही है किसी से काम मिटा दो सारे भ्रम ​​​​​​​

 कन्याओं को केला,टाफी ,पेन्सिल रबर आदि का वितरण किया गया ।


स्वतंत्र प्रभात 
 

उरई (जालौन) बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत जनपद जालौन के उरई सहर के बनडर एजुकेशन झांसी रोड उरई मे दिनांक 13-10-2021 को कन्या पूजन व बालिका जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें  कन्याओं को केला,टाफी ,पेन्सिल रबर आदि का वितरण किया गया ।


कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महिला कल्याण अधिकारी अल्कमा अख्तर एवं गरिमा पाठक दिबेदी द्वारा बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नम्बर 112,1090,साईबर क्राईम  के विषय मे जानकारी दी गई ।महिला कल्याण अधिकारी अल्कमा अख्तर ने नारी की महत्ता के बारे में बताया की भारतीय संस्कृति में नारी को शक्ति का प्रतीक एवं मां दुर्गा का स्वरूप माना गया है।


इसलिये समाज में हर नारी को सम्मान की नजर से देखा जाना चाहिये,जो हमारी मोदी सरकार में सम्भव हुआ है।हमारी मोदी सरकार "बेटी बचाओ बेटी पढाओ "अभियान चलाकर नारी शिक्षित बनाने का काम कर रही है ताकि भारतीय नारी पुरूषों के साथ कन्धे से कंधा मिलाकर चल सकें ।


और अपने परिवार के साथ ही  साथ समाज को शिक्षित कर देश को विकसित बनाने में अपना सराहनीय योगदान दें सकें वंडर एजुकेशन के प्रबन्धक श्री अभय दिवेदी जी ने बताया की हमारे विध्यालय में सत्र 2019-20 में बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान की गयी एवं सत्र 2021-22में बालिकाओं को आधी फीस पर शिक्षा दी जा रही है।इस कार्यक्रम में महिला शक्ति केंद्र से जिला समनवयक नीतू देवी,बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सतीशचंद्र,प्रधानचर्या रिजवाना अंसारी,अध्यपीका स्वाती,मुस्कान,स्मिता आदि उपस्थित रहे।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel