सरयू में नहाने के दौरान तीन लापता, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू ,एक किशोर सलामत

सरयू में नहाने के दौरान तीन लापता, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू ,एक किशोर सलामत

चिकित्सको ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


 स्वतंत्र प्रभात 
 

बरहज, देवरिया। जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के पैना गांव में मंगलवार की सुबह सरयू में स्नान के दौरान चार युवक डूब गए जिसमें ग्रामीणों ने एक को बचा लिया है, जबकि तीन लापता हैं। चार युवकों के डूबने की खबर आग की तरह फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। बचाए गए युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सको ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार, बरहज थाना क्षेत्र के पैना गांव के पश्चिम टोला निवासी अजय प्रसाद (20) पुत्र तेजनारायन, अविनाश (19) पुत्र लाल बहादुर, विकास प्रसाद (18) पुत्र मन्नू प्रसाद और अभिषेक पुत्र मनोज गांव स्थित देशी शराब की दुकान के निकट सुबह करीब साढ़े आठ बजे सरयू में स्नान करने गए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी स्नान कर रहे थे। इसी बीच गहरे पानी में चले जाने से चारों डूबने लगे। 

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुट गए। रेस्क्यू कर किसी तरह लोगों ने अभिषेक को बचा लिया, जबकि तीन अन्य साथी नदी में लापता हो गए। जिनकी तलाश कराई जा रही है। वहीं आनन-फानन में अभिषेक को इलाज के लिए बरहज सीएचसी ले जाया गया।

 एसडीएम ध्रुव शुक्ल ने बताया कि नहाने के दौरान चार युवक डूब गए हैं, जिनमें एक को बचा लिया गया है। शेष की तलाश कराई जा रही है। घटना की जानकारी होने पर सीओ देव आनन्द, तहसीलदार सतीश कुमार, इंस्पेक्टर टीजे सिंह, एसआई वीरेन्द्र मौर्य आदि पहुंच गए।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel