सरकारी ठीके की शराब से दो लोगो की मौत तीन गम्भीर रूप से बीमार।

सरकारी ठीके की शराब से दो लोगो की मौत तीन गम्भीर रूप से बीमार।

स्वतंत्र प्रभात प्रयागराज-फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अमिलिया गांव में चल रहे सरकारी ठीके से शराब पीने के चलते दो लोगो मौत हो जाने से एवं तीन लोगो को गम्भीर बीमार हो जाने के कारण गांव में हड़कंप मच गया सूचना पाकर मौके पर फूलपुर पुलिस पहुंच कर किसी तरह मामले को शांत कराने में

स्वतंत्र प्रभात 


प्रयागराज-फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अमिलिया गांव में चल रहे सरकारी ठीके से शराब पीने के चलते दो लोगो मौत हो जाने से एवं तीन लोगो को गम्भीर बीमार हो जाने के कारण गांव में हड़कंप मच गया सूचना पाकर मौके पर फूलपुर पुलिस पहुंच कर किसी तरह मामले को शांत कराने में जुटी है।‌‌ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अमिलिया गांव में सरकारी शराब का ठीका चलता है जिस पर गांव सहित आस पास के शराब पीने वाले अधिकांश लोगों की भीड़ जमा होती है आरोप है कि गुरुवार देर शाम उक्त गांव निवासी बसंत लाल पटेल उक्त गांव के सरकारी ठीके से शराब लेकर पिया जिसकी रात में अचानक तबियत खराब हो गई स्वजनों ने उपचार कराया किन्तु शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई वह खेती किसानी का काम करता था ।

‌उसी गांव के शम्भू नाथ मौर्य 48 वर्ष जो रेलवे विभाग में ठीकेदारी पर कूलर आदि लगाने का काम करता था वह शुक्रवार को उक्त गांव के सरकारी ठेके से शराब लेकर पिया और शाम होते होते उसकी भी तबियत खराब हो गई जब तक स्वजन उसका उपचार कराते उसने भी दम तोड़ दिया यही नहीं उक्त गांव के राजबहादुर 51वर्ष,प्रभुनाथ पटेल49वर्ष एवं प्यारे लाल यादव48वर्ष भी उक्त गांव के सरकारी ठीके से शराब पीने के चलते अचानक शाम को बीमार पड़ गए जिन्हें स्वजन उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है

उक्त घटना की जानकारी फूलपुर पुलिस को हुई तो पुलिस के हांथ पांव फूल गए आनन फानन में पुलिस गांव पहुंची गांव में चल रहे सरकारी ठीके पर उपद्रव कर रहे ग्रामीणों को समझाने बुझाने और शांत कराने में जुटी रही ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त सरकारी शराब का ठीका श्याम बाबू जायसवाल चलाता है जो नकली शराब बेचता है।‌‌ इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी फूलपुर अमित सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि जानकारी होने पर मौका पर पहुंच कर लोगो को समझाने का प्रयास किया जा रहा है मौत हुई है ग्रामीण सरकारी ठीके के शराब पर आरोप लगा रहे है मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है जब तक पी एम रिपोर्ट न आ जाए तब का शराब पीने से मौत कि बात नहीं कही जा सकती है पंचायत चुनाव नजदीक है लोग कुछ भी कह कर अफवाह फैला सकते है।‌‌‌ प्रयागराज ब्यूरो से दयाशंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel