नवरात्रि की नवमी तिथि पर कन्याओ के पॉव पखार कर शुरू हुआ विशाल भण्डारा।

हरिश्चन्द्र, भईयालाल कश्यप,अरूण कुमार आदि ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से


 स्वतंत्र प्रभात 
 

लखनऊ -मलिहाबाद क्षेत्र की प्रसिद्ध मां शीतला देवी मन्दिर शीतलन टोला मे नवरात्रि की नवमी तिथि पर सैकडों कन्याओं के पांव पखार कर विधि विधान से उनका पूजन कर हलवा पूरी व अन्य मिष्ठान्न एवं फलों का भोग लगाकर पूजा की गयी। सर्व कल्याण का आशीर्वाद लेकर मन्दिर परिसर मे गुरुवार को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

श्री शीतला माता मन्दिर जीर्णोद्धार सेवा समिति की अगुवाई मे आयोजित भण्डारे के कार्यक्रम मे क्षेत्रीय लोगों ने बढ चढकर हिस्सेदारी निभाई। समिति के जगदीश प्रसाद, गुरूप्रसाद, सन्तोष राठौर, हरिश्चन्द्र, भईयालाल कश्यप,अरूण कुमार आदि ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से


 होने वाले इस परम्परागत भण्डारे मे कन्याओं का पूजन कर हजारों लोग शामिल होते है। शक्तिपीठ की मान्यता के चलते तमाम श्रद्धालू अपने बच्चों के मुण्डन संस्कार आदि कराने के बाद भण्डारे मे प्रसाद पाते है। समिति ने बताया कि कई वर्षों से शारदीय नवरात्रि के पर्व पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का समापन शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन के साथ ही किया जायेगा। देर रात तक भण्डारा चलता रहा।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel