प्राचीन मन्दिर की बाऊड्री वाल गिराने को लेकर प्रार्थीगणो ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया

लगभग आठ वर्ष पूर्व उक्त मन्दिर की निचे से बुनियाद भराई गई थी



स्वतंत्र प्रभात

 उन्नाव 13 अक्टूबर । तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा बहरौरा बुजुर्ग के निवासी प्रार्थीगणो ने शिकायती पत्र देकर बताया है की मेरी ग्राम सभा मे सैकड़ो वर्ष पुराना जंगली माता का प्राचीन मन्दिर है वही प्रार्थीगणो व पूर्व प्रधान के सहयोग से उक्त मन्दिर का सुन्दरीकरण व गहराई मे होने के कारण पांच वर्ष पूर्व उक्त प्रांगण मे पूर्व प्रधान हंसराज वर्मा के द्वारा लगभग चालीस ट्राली मिट्टी डलवाई वायी और लगभग आठ वर्ष पूर्व उक्त मन्दिर की निचे से बुनियाद भराई गई थी

 और पिछ्ले वर्ष उक्त मन्दिर मे बौन्ड्रीवाल बनवाई थी जंगली माता का प्राचीन मन्दिर होने के कारण सभी ग्राम वासियो की आस्था का केन्द्र है जिसको बसपा नेता सुन्दर लाल पुत्र मन्गली पासी ने अपनी जम्मू कश्मीर की लाईसेंसी दुनाल बन्दूक लेकर मन्दिर के सामने खडे होकर मन्दिर की दीवाल को


 बाबादीन पुत्र बोदे,सुभाष पुत्र छेदी लाल अवदेश पुत्र राम शंकर हरीराम पुत्र कल्लू,व चार पांच अज्ञात लोगो ने दीवाल को तोड डाला मन्दिर की दीवाल तोडने की वजह से ग्राम वासियो मे भारी आक्रोश व्याप्त है और मन्दिर की दीवाल तोडने वाले आराजक तत्वो के विरोध सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत करने की माँग की इस पर उपजिलधीकारी राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया की मामला संज्ञान मे है जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel