नवमी में क्षेत्र में सजाई गयी माता रानी की झांकियां जयकारों से गूंजे दरबार

भक्ति रस में डूबा क्षेत्र रामलीला व भागवत आयोजन सहित हुए कन्या भोज


 स्वतंत्र प्रभात


कदौरा-जालौन 14अक्टूबर।नवदुर्गा पर्व पर क्षेत्र नगर व ग्रामीणांचल में बड़े पैमाने पर धार्मिक स्थलों समेत चौराहों पर माता रानी की प्रतिमा विराजित कर पूजा अर्चना कार्यक्रम जारी है जहां श्रद्धालूओ द्वारा नितदिन माता रानी की आरती वंदना भजन कीर्तन सहित राम लीला व भागवत का आयोजन करवाया गया वही नवमी को उपासकों द्वारा कन्या भोज कराया गया वही मंदिरों में सुंदर झांकियां सजाई गयी।


नवरात्रि पर्व पर प्रतिवर्ष की तरह सबसे महत्वपूर्व नवदुर्गा पूजा को लेकर उत्साहित श्रद्धालुओ द्वारा जगह जगह धार्मिक स्थलों व अन्य में माता की प्रतिमा विराजित की गयी जिसमे बबीना बड़ी माता मंदिर व बाल्मीकि आश्रम कदौरा रामलीला मैदान बागी सहित प्रत्येक गांवो में माता मंदिरों में प्रतिमा को विराजित किया गया जिसमें रोज सुबह शाम समय मातारानी की आरती साज बाज सहित की जाती है 


एव मा के जयकारों से सम्पूर्ण क्षेत्र गूंजाय मान हो जाता है वही अष्टमी नवमी को उपासक श्रद्धालुओ द्वारा कन्या भोज कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी वही मंदिर में अलग अलग कन्याओं को देवी स्वरूप पांडाल में सुसज्जित झांकी बनाई गई जिसे देख भक्त भाव विभोर हुए।


वही भेंडी में रामलीला का आयोजन करवाया गया गररेही में भागवत आयोजन सहित अन्य जगह भी धार्मिक कार्यक्रम जारी है।बबीना बड़ी माता मंदिर में संत मिश्रा जी व पुजारी श्री कांत दुबे भक्त प्रभाकर द्विवेदी नीरज सिंह पवन द्विवेदी शिवम सिंह राजन सेंगर अनुज सिंह सन्तोष दुबे आकाश राजवत सहित अन्य युवा कमेटी भेंडी में नवनीत मिश्रा राघवेंद्र सिंह सहित अन्य भक्त माता रानी की सेवा कार्य भजन कीर्तन व जागरण में सम्मिलत रहे।

भक्तों द्वारा कहा गया कि उक्त पर्व हमारे लिए सर्वोपरि है जिसमे भक्त लवलीन होकर 9 दिन माता की भक्ति में पूर्ण रूप से लीन रहटे है वही उपासक महिला पुरुष सच्चे त्याग से व्रत पर्व करते है।बबीना में दोनों मंदिरों के अलावा अन्य स्थलों में भी कन्या भोज का आयोजन किया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel