इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड में अकस्मात हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन

इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड में अकस्मात हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन

इस कार्यक्रम में  सुरक्षा अधिकारी बाबू सिंह, फायरमैन सत्यप्रकाश, अमरजोस,पवन,और बड़ी संख्या में श्रमिकों और अधिकारियों ने भाग लिया   


स्वतंत्र प्रभात 

गोरखपुर सहजनवां इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के परिसर में अचानक फायर उप निरीक्षक श्री लाल साहब सिंह अपने मय स्टाफ के साथ पहुंचे और ,पहुंचते ही उन्होंने प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा से मुलाकात कर अग्निशमन उपकरणों का परिक्षण करने तथा मॉक ड्रील आयोजित करने का आग्रह किया। जिसे डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बिजनेस हेड श्री एस के शुक्ल से साझा किया और उपकरणो के परीक्षण तथा मॉक ड्रील का अनुमती माँगी,और बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने लखनऊ हरिद्वार , और दिल्ली में हुई अग्नि घटनाओं को बड़ी गंभीरता से लिया है और उन्होंने तत्काल निर्देश दिया कि उनकी इच्छा अनुसार सभी उपकरणों का निरीक्षण कराया जाए और इस निरीक्षण को अपर आबकारी आयुक्त महोदय को गरिमामयी उपस्थिति में कराया जाए।,निर्देश मिलते ही डॉ सुनील मिश्रा, अग्निशमन

अधिकारी रणधीर सिह, और फायरकर्मियों को लेकर इस मिशन में जी जान से जुट गए और सभी उपकरणों के निरिक्षण के उपरांत एल्कोहल स्टोरेज टैंक में मॉक ड्रील कराया गया। इस फायर मॉक ड्रील में मुख्यअतिथि  सहायक आबकारी आयुक्त श्री एस के सिंह की  रहे और गौरवमई आबकारी निरीक्षक की रही,एवं गीडा की फायर टीम ने सफल मॉक ड्रील से पहले आई जी एल परिसर में लगे सभी अग्निशमन उपकरणों का निरीक्षण एवं परीक्षण किया तथा जानकारी साझा किया कि आईजीएल परिसर में लगे सभी अग्निशमन उपकरण क्रियाशील एवं विधिसम्मत है। इस कार्यक्रम में  सुरक्षा अधिकारी बाबू सिंह, फायरमैन सत्यप्रकाश, अमरजोस,पवन,और बड़ी संख्या में श्रमिकों और अधिकारियों ने भाग लिया। 

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel