डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ समिति व संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ समिति व संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक

-हैंडपंपों में शुद्ध पेयजल की जांच संचारी रोग से बचाव हेतु कराए जाने के निर्देश


महोबा । ब्यूरो रिपोर्ट-अनूप सिंह

जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ समिति एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ समिति की समीक्षा करते हुए सभी गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कराये जाने एवं उनकी नियमित जांच कराए जाने तथा जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि योजना के अंतर्गत जिन आशाओं ने अपने लक्ष्य के सापेक्ष कम संस्थागत प्रसव कराए हैं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। 

उन्होंने अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के सभी अंधे व्यक्तियों का सर्वे कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के अंतर्गत गरीब एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को 5 लाख रुपये तक के निशुल्क चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कराए जाने तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को 5 हजार रुपए की सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने शिशु एवं मातृ शिशु दर तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए आंगनवाड़ी एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण आदि की समीक्षा करते हुए चिकित्सा सेवाओं को बेहतर  सेवाएं वर्ष 2021-22 में चिकित्सालय में द्वारा देने पर उनको प्रशंसा की।
उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत चलाए जाने वाले अभियान1 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित किए जाने हेतु सभी संबंधित विभागों को 27 जून तक माइक्रो प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अंतर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय पर अपनी कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। 

उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को कहा कि उथले हैंडपंपों में लाल निशान लगाया जाये, जिससे की लोग जागरूक हों और पंपों का प्रयोग ना करें और सफाई व्यवस्था तथा जलभराव व कूड़ा निस्तारण के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने नगर पालिका व जिला पंचायत के द्वारा हैंडपंपों में शुद्ध पेयजल की जांच संचारी रोग से बचाव हेतु कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 16 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान के अंतर्गत आशाओं से घर घर जाकर टीवी रोगियों, बुखार से पीड़ित मरीजों आदि का सर्वे भी कराए जाने के निर्देश दिए।

    बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधाकर पाण्डेय, डॉक्टर आरपी मिश्रा, डीएमओ डॉ आरपी निरंजन सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel