150 लाभार्थियों को दिया गया स्वास्थ्य कार्ड

लाभार्थियों को लाभ देने के उद्देश्य सेे मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान प्रारंभ किया गया।


 स्वतंत्र प्रभात 
 



एन अंसारी

बाँसगांव गोरखपुर । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है।

इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम चिन्हित 150  लाभार्थियों को संसद सदस्य कमलेश पासवान द्वारा आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। सांसद कमलेश पासवान  ने कहा कि प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को लाभ देने के उद्देश्य सेे मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान प्रारंभ किया गया।

 जिसका सीधा लाभ पात्रों तक पहुंच रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि वह योजनान्तर्गत कितने प्राईवेट व सरकारी अस्पताल सूचीबद्ध है व किन-किन बीमारियों का ईलाज योजना में कवर होता है।इसका प्रचार जरूर करे। 

कार्यक्रम का संचालन वर्ल्ड रेकॉर्ड होल्डर डॉ. विनय श्रीवास्तव एवम आगंतुकों के प्रति प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष  ने  आभार  व्यक्त किया किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता  मार्कण्डेय राय ,भाजपा के वरिष्ठ नेता  गुलाब राध्वज सिंह , मनोज शुक्ला , अनिल दूबे , सुनील पासवान , राजेश कुमार सिंह, अरविंद पांडेय , डॉ वैभव शाही , डॉ0 सचितानंद गिरी,डॉ0 शिवानी सिंह , सुरेश साहनी, रवि राय , संतोष सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel