बाँदा जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में वहां के स्टाफ महिला नर्स की दबंगई देखने को मिली है

बाँदा जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में वहां के स्टाफ महिला नर्स की दबंगई देखने को मिली है


स्वतंत्र प्रभात 
 

बाँदा जहाँ ट्रामा सेंटर  में  बुखार आने पर भर्ती कराया गया  लाईव टीवी समाचार  सीमा गिरी   ब्यूरो चीफ  बांदा  को  आज ट्रामा सेंटर में जब पत्रकार की माँ ने नर्स स्टाफ से चार पांच बार कहा  की बॉटल हटा दो पेशेंट को बाथरूम जाना तो नर्स का हाई वोल्टेज  ड्रामा देखने को मिला पेशेंट के तीमारदारों को खरी खोटी सुनाई और उनके साथ अभद्रता की जब उस महिला ने कुछ पत्रकारों से बताया  तभी पत्रकारों ने जब उनसे कहा कि महिला परेशान है

आपसे बार-बार कह रही है आप बोतल हटा दो उन्हें बाथरूम जाना है नर्स ने पत्रकारों के साथ अभद्रता करना चालू कर दिया इस बात को लेकर वहाँ मौके पर विनीत सचान डाक्टर भी मौके पर मौजूद रहे  , जब उनकी शिकायत 

 जिला अस्पताल सीएम एस  उदयभान से की गई उन्होंने आश्वासन दिया जल्द ही उनके प्रति कार्यवाही की जाएगी देखने वाली बात यह है की यहां का स्टाफ पत्रकारों के साथ अभद्रता करती रही  हैं तो आम जनता के  साथ किस प्रकार का रवैया होता होगा.  पत्रकार सीमा गिरी ने लापरवाही और अभद्रता करने वाली नर्स स्टाफ  व डाक्टर सचान   के खिलाफ  शक्त से शक्त कानूनी  कार्यवाही  करे.

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel