महाअभियान चला कर बच्चों का किया गया टीकाकरण

महाअभियान चला कर बच्चों का किया गया टीकाकरण

महाअभियान चला कर बच्चों का किया गया टीकाकरण


 

तिंदवारी /बांदा। 

तीसरी लहर को देखते हुए 15 से 18 साल की किशोर- किशोरियों के वैक्सीनेशन को तेज किया गया है, इसके लिए स्कूलों में जाकर टीम वैक्सीन लगा रही है। जनपद मुख्यालय सहित तहसील क्षेत्र के ब्लॉकों के कॉलेजों में रविवार को भी बारिश के बीच टीकाकरण महा अभियान चलाया गया  छात्र-छात्राएं पूर्व सूचना के अनुसार कक्षाओं में पहुंचकर अपनी बारी आने पर स्वास्थ्य टीम से कोविड के बचाव के लिए टीकाकरण करवाया। वही ब्लाक तिंदवारी मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश राजपूत व नेत्र परीक्षण अधिकारी शोभित गुप्ता ने बताया कि कि तिंदवारी क्षेत्र के 18 हाई स्कूल इंटर कॉलेजों में टीकाकरण कैंप लगाया गया है और सभी जगह मेडिकल टीम 15 से 18 वर्ष तक किशोर किशोरियों को टीका लगा रही है। प्रभात द्वारा बताया गया कि ब्लॉक के सभी इंटर कॉलेजों के प्रधानाध्यापकों से लगातार संपर्क में है उनके साथ बैठने की जा रही हैं, साथ ही साथ बच्चों के अभिभावकों से भी दूरभाष के माध्यम से बात की जा रही है बच्चों को टीका लगवाने के लिए उनको प्रेरित किया जा रहा है ताकि प्रत्येक पात्र बच्चे को टीका लगाया जा सके। एसडीएम सदर सुधीर कुमार ने सत्यनारायण इंटर कॉलेज तिन्दवारी व  तहसीलदार तिन्दवारी ने एसडी गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल में पहुंचकर हो रहे टीकाकरण के संबंध में प्रधानाचार्य से जानकारी ली।

वही सत्य नारायण इंटर कॉलेज तिंदवारी में मेडिकल टीम की कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर उषा श्रीवास ने बताया कि सुबह से छात्र-छात्राओं न बरसते पानी के बीच टीका लगवा रहे हैं। परमहंस श्री रणछोड़ दास इंटर कॉलेज खपटिहा कला, संगम इंटर कॉलेज चिल्ला, जूनियर हाई स्कूल पपरेन्दा, गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज तिंदवारी, अमर ज्योति इंटर कॉलेज में मुंगुस, महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज बेंदा समेत अन्य इंटर कॉलेजों में टीकाकरण कार्य किया गया। विशेष टीकाकरण अभियान की मेडिकल टीम कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर प्रिंशु, निष्ठा रैकवार, प्रिया सचान, मनोरमा, अंजना, ए एन0म कल्पना देवी आकृति ,हुस्ना बानो, शिव कांति गुप्ता, मीना कुमारी अंजलीना, सुनीता गुप्ता व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार टीकाकरण के कार्य में लगे हुए हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel