पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

स्वतंत्र प्रभात
कौशाम्बी।
सैनी थाना क्षेत्र मे चक सैनी गांव निवासी शैलेन्द्र पटेल का शव थाना के ठीक सामने बाग के पेड़ में शव लटकता पाया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने जारी वीडियो में बताया कि थाना सैनी के ठीक सामने एक बाग में सुबह 7:30 बजे 26 वर्षीय शैलेंद्र पटेल निवासी चकसैनी गांव का रहने वाले का बाग के पेड़ से लटकता शव पाया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी लिया। तलाशी के दौरान मृतक की जेब से एक मोबाइल और कुछ पैसे मिले हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। जबकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव लटकाया गया है।