बेखौफ चोरों ने कई घरों मे चोरी की वारदात को दिया अंजाम

बेखौफ चोरों ने कई घरों मे चोरी की वारदात को दिया अंजाम

क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला जारी लोगों में दहशत का माहौल


स्वतंत्र प्रभात 

रामसनेहीघाट बाराबंकी  कोतवाली रामसनेही घाट क्षेत्र में पिछले दो दिनो से सिलसिले वार  अज्ञात चोर कई मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है।लगातार बढ़ रही चोरियों पर अंकुश लगाना तो दूर पुलिस अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई हैं।बीती रात बुधवार /गुरुवार की रात कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है रामसनेहीघाट कोतवाली अंतर्गत राष्टीय राजमार्ग के किनारे बैसन पुरवा गांव के कई घरों मे चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर सुबह गांव के बाहर चोरी का सामान लेकर भाग रहे थे तभी  ग्रामीणों ने एक चोर को दौड़ाकर पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है जानकारी के अनुसार बीती रात बैसन पुरवा निवासी बंसराज व पप्पू के घर चोरों ने जेवरात सहित नगदी बटोर ले गए,और गांव के बाहर चोर आपस मे हिस्सा बटवारा कर रहे थे तभी ग्रामीणों ने हिस्सा बटवारा कर रहे चोर में से एक चोर को

पकड़ लिया बाकी अन्य भागने में सफल हो गए पकड़े गए चोर को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है पकड़े गए चोर के पास से जेवर नगदी समेत बरामद करके जांच में जुट गई पुलिस चोरों ने बंशराज व पप्पू व सुनील के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया बंशराज के मुताबिक उनके यहां से चोरों ने सोने की चैन माला पायल नथुआ सहित भैंस खरीदने के रखे 38 हजार रुपये की चोरी करके रफ्फूचक्कर हो गए पप्पू के मुताबिक उनके नगदी सोने की माला लड़के की आईडी चोर चोरी कर ले गए इसी गांव के सुनील के यहां सोने का ठप्पा एक अगूंठी 12750 नगदी पर हाथ साफ कर दिया वही इसी गांव के सटे धरौली गांव निवासी अखिलेश तिवारी के घर से नगदी चोर उठाकर ले जाने मे सफल रहे अभी बीते सोमवार की रात कोतवाली रामसनेहीघाट से चंद कदमों की दूरी पर सुमेरगंज घोसियाना निवासी मोहन पुत्र नन्हे के घर को निशान बनाया था और आज दो दिन बाद फिर से चोरों ने दो घरों में चोरी कर डाली इससे पुलिस की रात्रि गस्त की पोल खुलती नजर आ रही है।लगातार हो रही चोरी की वारदात से लोग दहशत में हैं,और पुलिस दावों के अलावा कुछ नहीं कर पा रही है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel