संपूर्ण समाधान दिवस में सरकारी जर्जर स्कूल बना मुद्दा

संपूर्ण समाधान दिवस में सरकारी जर्जर स्कूल बना मुद्दा

स्कूल के पुनः निर्माण हेतु छठी बार दिया गया प्रार्थना पत्र


स्वतंत्र प्रभात

मलिहाबाद लखनऊ सितम्बर माह के प्रथम शनिवार को सरोजनी नायडू सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एडीएम  पूर्वी अमित कुमार व एसडीएम प्रज्ञा पांडेय की।  समाधान दिवस में कुल 173 प्रकरण आये जिसमे से 5 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष 168  मामलो को  जल्द निस्तारण करवाने के निर्देश दिए संपूर्ण  समाधान दिवस मे समाज सेवी यूसुफ खान ने केंवलहार स्थित सरकारी स्कूल के भवन की जर्जर  हालत को ठीक करवाने संबधी भी अधिकारियो को ज्ञापन सौंपा। जिसमे उन्होने बताया कि स्कूल की बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर है। छतो से पानी क्लास रुम मे आता है।

इस स्कूल मे बच्चे जान जोखिम मे डालकर पढ़ने को मजबूर है किसी दुर्घटना के होने से पूर्व इसके भवन का पुनः निर्माण करवाया जाना  अतिआवश्यक है। इस स्कूल के पुनः निर्माण के लिए समाजसेवी यूसुफ खान ने तहसील दिवस कुल छः बार 2018 से लगातार प्रार्थना पत्र दे रहे पर कोई समाधान नही मिल रहा केवल आश्वासन मिलता है व बच्चो को जर्जर कमरो मे बैठने के रोका जाए इसके निर्देश दिए जाते है इन आश्वासनो के चलते दो ही कमरो मे सारी कक्षाएं लगायी जा रही है जो कि काफी असुविधाजनक है।इसी तरह असलम पुत्र नूर हसन की पत्नी ने अपने राशन कार्ड  पर दो युनिट दर्ज करवाने के लिए  कार्यालय के काफी चक्कर लगा चुके है उनकी भी कही सुनवायी नही हो रही है।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी अमित सिंह परिहार सहित सभी विभागो से संबधित अधिकारी मौजूद रहे।  

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel