पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय अपराधी घायल चोरी की बाइक तमंचा के साथ तीन गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय अपराधी घायल चोरी की बाइक तमंचा के साथ तीन गिरफ्तार

जनपद में अपराध एंव अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान


स्वतंत्र प्रभात-

जिले के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फुलचन्द्र राम के नेतृत्व में जनपद में अपराध एंव अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बीते रविवार को थाना पटहेरवा प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा समऊर-तमकुहीरोड शिवसरया के रामकोलाचट्टी मोङ के पास थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 130/22 धारा 379 भादवि व 147/22 धारा 379,420 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश मे आये 4 वांछित अभियुक्तो को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

कर उनके पास से बरामद 02 अदद तमंचा .315 बोर व तीन अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व तीन अदद मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट व चार अदद मोबाइल फोन बरामद कर क्रमश: मु0अ0स0 169/22 धारा 307 भादवि व मु0अ0स0 170/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 171/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यावाही की जा रही है। 

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त राजेश कुशवाहा पुत्र बासठ महतो साकिन रानीपाकङ पोस्ट पिपरा पकङी थाना मुफ्फसिल जिला पश्चिमी चम्पारण (बिहार) सुरेश प्रसाद पुत्र स्व0 भिखम प्रसाद गुप्ता निवासी रानीपाकङ पोस्ट पिपरा पकङी थाना मुफ्फसिल जिला पश्चिमी चम्पारण (बिहार) परमेन्दर कुमार  तिवारी पुत्र नवलदत्त तिवारी साकिन रानीपाकङ पोस्ट पिपरा पकङी थाना मुफ्फसिल जिला पश्चिमी चम्पारण (बिहार) बलिस्टर दास पुत्र स्व0 नन्नू दास निवासी शिक्षक नगर टाऊन थाना नगर टाउन जिला पश्चिमी चम्पारण (बिहार) के निवासी हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel