दो दिन बाद एक बार फिर बदमाशों ने बोला धावा

गृह स्वामी व मोहल्ले वासियों की जागरूकता के चलते बदमाशों को पड़ा भागना नही लगा कुछ हाथ


 स्वतंत्र प्रभात 
 



लहरपुर सीतापुर कई दशक बाद शहरी क्षेत्र में डकैतों का बार-बार आगमन जहां स्थानीय पुलिस प्रशासन की लचर शैली को दर्शाता है वहीं लहरपुर वासियों के नींद को उड़ा कर रख दिया है और आम जनमानस एक दहशत भरा जीवन जीने पर मजबूर है 2 दिन पहले दो मोहल्लों के  पाँच घरों में हुई लाखों की लूट की घटना का अनावरण कोतवाली परिसर में 6 घंटे पुलिस अधीक्षक के रुकना व अपने मातहतों  को चेतावनी भरे निर्देश देने के बावजूद के 


 क्राइम ब्रांच सहित लहरपुर पुलिस प्रशासन अभी तक नहीं खोल पाया है वहीं बीती रात फिर उसी मोहल्ले टांडा सालार में एक परिवार में  घुसना स्थानीय पुलिस प्रशासन के लिए  खुली चुनौती का विषय है लहरपुर लूट मामले को यदि देखा जाए तो बदमाशो के हौसले आज भी बुलंद है बीती रात बदमाशो ने फिर वारदात को अंजाम देने की पुरजोर कोशिश कर उसी मोहल्ले में धावा बोला परंतु इससे पूर्व घटी घटना को देखते हुए मोहल्ले वासी सतर्क  रहकर रात गुजार रहे है


 जिसके चलते जब बीती रात करीब 12 बजे बदमाशो ने अपनी मंशानुरूप गिरोह सहित मोहल्ला टांडा सालार में लूट की वारदात को अंजाम देने राधेश्याम श्रीवास्तव के घर मे घुस गए घुसते ही राधेश्याम जग गए शोर मचाने लगे जिससे मोहल्लेवासी भी जगकर घेराबंदी करने का प्रयास करते है ऐसा देख बदमाश आनन फानन निकल कर भागने लगते है भागते देख   मोहल्लेवासियों ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से कई राउंड फायरिंग कर उन्हें पकड़ने की कोशिश करते है पर घेराबंदी के पहले ही बदमाश फरार हो जाते है 

ये फिल्मी स्टाइल में आये शातिर बदमाश अपनी मंशाओं के अनुरूप किसी बड़ी होनी को अंजाम देने की फिराक में मोहल्ले पर घात लगाकर धावा बोल रहे है परंतु पुलिस प्रशासन   इतना होकर भी कितनी संजीदा है ये अपने आप मे सवाल बना हुआ है अखिर लहरपुर पुलिस प्रशासन चाहता क्या है इतना सब कुछ होने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बेबस बैठी हुई है क्यों यदि पुलिस प्रशासन का यही रवैय्या रहा तो बदमाश किसी बड़ी होनी को अंजाम देने में जरा भी देरी नही करेंगे।

 हालांकि बीती रात सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मनीष सिंह सहित भारी पुलिस बल के साथ समय पर पहुच तो गए परंतु बदमाश तब तक अपने गिरोह के साथ वहां से फरार हो चुके थे। खैर बीती रात मोहल्ले में बदमाशो को सफलता तो हाथ नही लगी पर एक बात तो साफ हो गयी है


 कि इन असलहाधारी बदमाशों में पुलिस का खौफ व डर नही रहा वही इस संबंध में जब पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव व कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने घटित घटना पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि लोग दहशत में है शायद इस वजह से उन्हें महसूस हुआ होगा ऐसा कुछ भी नहीं है घटना की जानकारी मिलने पर भारी पुलिस बल लेकर हम लोग देर रात तक कांबिंग भी की।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel