कक्षा नौ का छात्र मिला कोरोना पॉजिटिव, विद्यालय में मचा हड़कंप

कक्षा नौ का छात्र मिला कोरोना पॉजिटिव, विद्यालय में मचा हड़कंप


स्वतंत्र प्रभात 

बरहज,देवरिया। कक्षा8 के छात्र को कोरोना होने से स्कूल में हड़कंप मच गया। विकास खण्ड भलुअनी अंतर्गत पीएचसी के डॉ. संदीप शाही के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम अभयानंद शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज शिवधरिया पहुंची और कक्षा नौ के एक-एक छात्र की जांच शुरू कर दी। जांच के बाद छात्रों को छुट्टी दे दी गई। टीम विद्यालय के सभी छात्रों की जांच करेगी। विद्यालय को सैनिटाइज कराया जा रहा है।

छात्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना मिलते ही हड़कंप मंच गया। विद्यालय प्रशासन व छात्रों में दहशत का माहौल है। चिकित्सक ने  इसकी सूचना प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी है।

प्रधानाचार्य गोविंद यादव ने कहा कि छात्र की तबियत खराब थी। वह दो-तीन दिन से विद्यालय नहीं आ रहा था। जांच में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि छात्र के पॉजिटिव होने की सूचना मिली है। कॉलेज को सैनिटाइज कराने और सोशल डिस्टेंसिंग के बीच संचालन करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ यहां के सभी छात्रों की कोविड जांच कराई जाएगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel