आधार कार्ड बनाने के नाम पर हो रहा अवैध वसूली

आधार कार्ड बनाने के नाम पर हो रहा अवैध वसूली

एवं लोगों के साथ किया जा रहा  अभद्र व्यवहार  


स्वतंत्र प्रभात

बलरामपुर तुलसीपुर नगर में लाल चौराहे पर स्थित इलाहाबाद बैंक मे आधार कार्ड का कैंप लगाया गया है जिसमें लोग आधार कार्ड बनवाने हेतु प्रातः 5:00 बजे से ही लाइन लगा लेने के बावजूद उनका आधार नहीं बन पाता है और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है, वहां आधार बनवाने गई महिला कुसुम कश्यप ने बताया कि 3 दिनों से आधार कार्ड बनवाने हेतु सुबह 5:00 बजे से लाइन लगाती है परंतु जब समय आता है बनाने को तो उसे कल परसों का झांसा देकर लौटा दिया जाता है

एवं वही के तमाम लोगों ने बताया कि  ₹500 लेने के बावजूद आधा रिजेक्ट होने का बहाना देकर उनको दौड़ाया जा रहा है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है, वहीं भाजपा युवा मोर्चा के मंडल मंत्री ऋतिक चौरसिया एवं आईटी विभाग के मंडल संयोजक अमित कसौधन ने कहा कि अगर जल्द से जल्द संबंधित अधिकारियों ने कोई फैसला नहीं लिया तो जिन व्यक्तियों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है उनको साथ लेकर इलाहाबाद बैंक के आगे धरना देकर उनके विपरीत कार्यवाही को लेकर मांग की जाएगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel