विधानसभा निर्वाचन 2022 की तैयारियां हुई तेज ,

विधानसभा निर्वाचन 2022 की तैयारियां हुई तेज ,

जिलाधिकारी ने नामित किया सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट ,

हमीरपुर   विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों के दृष्टिगत समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ एक आवश्यक बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई ।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों  द्वारा अपने क्षेत्र में स्थित प्रत्येक बूथ का निरीक्षण कर वहां के आने जाने वाले रास्ते, वल्नरेबल / क्रिटिकल बूथों / क्षेत्रों का चिन्हांकन कर उसकी कारण सहित सूची उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि बूथों पर सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं जैसे प्रत्येक बूथ पर दिव्यांगों हेतु रैंप, शुद्ध पेयजल, पर्याप्त फर्नीचर ,प्रकाश की व्यवस्था ,आने जाने हेतु रास्ते आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा सभी बूथों की इस संबंध में रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा वल्नरेबल मैपिंग का कार्य सही ढंग से करके  उसकी सूचना उपलब्ध कराई जाए, इसमें वल्नरेबल व्यक्तियों का  चिन्हाकन  भी कर लिया जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यों को सभी अधिकारियों द्वारा पूरी  निष्पक्षता, निष्ठा एवं सद्भाव के साथ समयबद्धता से संपादित किया जाए ।

उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ लगाए गए सेक्टर पुलिस अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से आपसी संवाद बनाए रखा जाए तथा अपने क्षेत्र का नियमित रूप से भ्रमण कर क्षेत्र के लोगों से संवाद स्थापित कर वहां की हर छोटी बड़ी गतिविधियों के बारे में नजर रखी जाए।   ज्ञात हो कि 228 -हमीरपुर विधानसभा में  कुल 04 जोन व 40 सेक्टर बनाए गए हैं तथा 229- राठ विधानसभा में 05 जोन व 42 सेक्टर बनाये गए हैं जिसमें  अलग-अलग अधिकारियों  को सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारियां सौंपी गई है।पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने कहा कि विधानसभा  निर्वाचन का कार्य शांतिपूर्ण ,निर्विघ्नं एवं निष्पक्षता से संपन्न कराया जाना है

इसके लिए सभी अधिकारियों द्वारा आपस में सामंजस्य बनाकर कार्य किया जाए। अवैध शराब /अपराधिक गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि विगत निर्वाचन में हुए विवादों को चिन्हित कर उसमें प्रभावी कार्यवाही की जाए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व रमेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नागेंद्र नाथ यादव , अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव ,अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, सीओ ,नामित सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel