अम्बेडकर नगर(उत्तर प्रदेश)
19 के खिलाफ बलवा का मुकदमा दर्ज 11 गिरफ्तार
बसखारी
बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कौड़ाही में जमीन के विवाद को लेकर 19 लोगों के खिलाफ बलवा तथा अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कौड़ाही बाजार में पारसनाथ यादव तथा दिलीप चौरसिया के बीच जमीनी विवाद चल रहा था जिसमें जमीन को कब्जा करने के लिए दिलीप चौरसिया द्वारा उप जिला अधिकारी को शिकायती पत्र दिया गया ।
जिसमें यह कहा गया पारसनाथ द्वारा विवादित भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। जमीन के कब्जे को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर रविवार देर शाम हमलावर हो गए ।
जिसमें दिलीप चौरसिया के प्रार्थना पत्र पर पारसनाथ ,राम सूरत ,दूधनाथ पुत्र गण अतवारी ,संजय पुत्र जगन्नाथ ,मुन्ना पुत्र पारसनाथ ,विमलेश पुत्र दूधनाथ, गुड्डी बेबी पुत्री पारसनाथ ,तथा तीन अज्ञात के विरुद्ध बलवा मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ।
वहीं दूसरे पक्ष के रमेश पुत्र दूधनाथ के प्रार्थना पत्र पर अनिल चौरसिया, दिलीप चौरसिया पुत्र गण जगन्नाथ ,कन्हैया लाल ,जितेन्द्र चौरसिया, राकेश चौरसिया, राम केदार ,सरोजा देवी पुत्री कन्हैया लाल ,सुनीता पत्नी अनिल कुमार, दयाशंकर चौरसिया पुत्र निरपति नारायण के विरुद्ध बलवा मारपीट जान से मारने की धमकी सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ।
इस संदर्भ में बसखारी थाना अध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से 11 लोगों का चालान किया गया यह घटना शासन-प्रशासन की उदासीनता के कारण हुआ उप जिला अधिकारी द्वारा दिलीप चौरसिया के प्रार्थना पत्र पर अवैध कब्जे को रुकवाए जाने के लिए एस ओ बसखारी को निर्देशित किया गया।
परंतु थाने से इस आदेश को नजरअंदाज किया गया। जिसके कारण यह घटना घटित हुई। यह घटना उप जिला अधिकारी द्वारा थोड़ी सी गंभीरता से ली जाती तो शायद विवाद होने से बच जाता।
A PHP Error was encountered
Severity: Warning
Message: Invalid argument supplied for foreach()
Filename: partials/_comments.php
Line Number: 9
Backtrace:
File: /home/swatantraprabhat/public_html/application/views/partials/_comments.php
Line: 9
Function: _error_handler
File: /home/swatantraprabhat/public_html/application/views/post.php
Line: 258
Function: view
File: /home/swatantraprabhat/public_html/application/controllers/Home.php
Line: 198
Function: view
File: /home/swatantraprabhat/public_html/index.php
Line: 316
Function: require_once