अयोध्या को करोड़ो की सौगात।

रिपोर्टर -विकास कुमार अस्थाना
जनपद -अयोध्या
अयोध्या को करोड़ो की सौगात।
अयोध्या।
केंद्रीय मन्त्री नितिन गडकरी ने अयोध्या की धरती से कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की यह मेरा सौभाग्य है कि आज़ मैं भगवान श्री राम की धरती पर आकर अयोध्यावासियों को 7195 करोड़ रुपए की पांच परियोजनओं की सौगात दे रहा हूँ
कार्यक्रम मे नितिन गडकरी ने पाँच परियोजनओं का शिलान्यास किया जिसमें 2750 करोड़ रुप की लागत से 275 किमी लम्बे अयोध्या चौरासी कोसी मार्ग, 1081 करोड़ रुपये की लागत से अयोध्या अकबरपुर फोर लेन सड़क निर्माण, 2020 करोड़ रुपए की लागत से 262 किमी लम्बे राम गमन मार्ग, 1289 करोड़ रुपये की लागत से 46 किमी फोर लेन अयोध्या रिंग रोड का निर्माण,
55 करोड़ रुपये की लागत से लखनऊ अयोध्या मार्ग के अयोध्या क्षेत्र का सौंदर्यीकरण का शिलान्यास आदी है उन्होंने कहा की जो काम 70 सालो मे नही हुआ बह पाँच सालो में हो रहा है उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल रही है
सीमेंट व कंक्रीट की सड़के बनायी जा रही हैं जिसमें आगले 200 सालो तक गद्दे नही पड़ेंगे क्वालिटी के साथ किसी प्रकार का कोई समझौता नही किया जायेगा। गडकरी ने कहा की गन्ने से बनाने वाले इथेनाल से बाइक व आटोरिक्शा चलेगा इथेनाल पेट्रोल का विकल्प है। देहरादून से दिल्ली तक इथेनाल से हवाई जहाज पहुंचा।
इससे देश के गन्ना किसानों को ज्यादा लाभ मिलेगा। गडकरी ने कहा की कुम्भ में आज़ स्नान करने के दौरान संतो ने मोदी जी को आशीर्वाद दिया कुम्भ में पहली बार साधु संतो को इतनी शुद्ध गंगा मिली औऱ आने वाले समय में गंगा इतनी शुद्ध होगी की आप गिलास में लेकर पानी पी सकते हैं
मैं आपको वचन देता हूँ अगले मार्च के समाप्त होने तक शत प्रतिशत गंगा अविरल हो जायेगी हम गंगा को निर्मल अविरल करेंगें। उन्होंने कहा की सरयू नदी शुद्ध होंगी नमामि गंगे की ओर से 40 करोड़ देकर यह प्रौजेक्ट पूरा किया जायेगा।
गंगा जलमार्ग का निर्माण साढ़े पाँच हजार करोड़ खर्च करके बना दिया अब आप नाव द्वारा काशी से बंगाल तक जा सकेंगे इसके आवागमन मे किराए का बोझ भी कम पड़ेगा सड़क मार्ग से 10 रुपए ट्रेन से 6 रुपए व जलमार्ग से 1 रुपए प्रतिकिलोमीटर का खर्चा आता है
उन्होंने यह भी कहा की मार्च से पहले वाराणसी से प्रयागराज तक जलमार्ग सेवा शुरू हो जाएगा हम जल्द ही पानी मे उतरने वाला हवाई जहाज लेकर आ रहे हैं अगली बार जब मै अयोध्या आऊँ तो हवाई जहाज सरयू नदी पर उतरेगा और कोशिश करूंगा की जलमार्ग द्वारा अयोध्या आऊँ।
उन्होंने कहा की हम हवा मे चलने वाली डबल डेकर बस की टेक्नालाजी लेकर आये हैं मेट्रो बनाने मे एक किमी मे 350करोड़ लगता है हवा मे चलने वाली बस के मार्ग बनाने मे एक किमी मे 50करोड ही लगेगा इस पर कार्य जारी है।
